Bigg Boss 18: इंडियन टेलीविजन का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 18 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। अभी हालहि में Bigg Boss के घर में कैद सभी कंटेस्टेंट को उनके परिजनों से मिलाने वाले एपिसोड का टेलीकास्ट हुआ है।कई हफ्तों के बाद अपने करीबियों को सामने देख सभी घरवालों के आंसू निकल पड़े। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में Avinash Mishra रहे हैं। Chahat Pandey की मां की डांट हो या फिर खुद अविनाश मिश्रा की मां की तरफ से दी गई हिदायत हो, सभी काफी चर्चा में है। आज हम आपको अविनाश मिश्रा और Eisha Singh के रिश्ते और साथ बेड शेयर करने को लेकर किस तरह से उनकी मां ने बेटे को शर्मिंदा किया है इसके, बारे में दिखाने और बताने जा रहे हैं।
Avinash Mishra की मां Eisha Singh को लेकर क्या बोल गई?
दरअसल, Telly Reporter की तरफ से यूट्यूब चैनल पर Bigg Boss 18 New Promo को अपलोड किया गया है।
जिसमें घर के सभी सदस्यों और उनके परिजनों को बात करते हुए दिखाया जा रहा है। इस प्रोमो में छोटी सी क्लिप अविनाश मिश्रा और उनकी मां की बातचीत करने की भी है। इसमें अविनाश की मां बोलती हुई दिख रही हैं कि, “बेटे बाहर हो रहा है कि, ईशा और तुम्हारी दोस्ती कुछ ऊपर है..बेटा थोड़ी लिमिट रखो सब कुछ देखा जा रहा है.. हमारे समाज का माहौल अलग है. ..एक बेड पर दो लोग क्यों है, इस तरह की बातें आ जाती हैं.” मां की बातें सुनकर अविनाश के चेहरे का रंग उड़ जाता है। इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि, बिग बॉस 18 में कुछ बड़ा होने वाला है।
Bigg Boss 18 में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की केमिस्ट्री पर उठाए Chahat Pandey की मां ने भी सवाल
आपको बता दें, Bigg Boss 18 में अविनाश मिश्रा काफी चर्चा में हैं। दरअसल , टीवी एक्टर ईशा सिंह के साथ नजदीकियों को लेकर अकसर कभी परिवार वालों के निशाने पर आ जाते हैं तो कभी शो को होस्ट कर रहे लोगों की बातों का हिस्सा बन जाते हैं। फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते पर आधिकारिक रुप से मुहर नहीं लगाई है। लेकिन बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट Chahat Pandey की मां ने जिस तरह से अविनाश और ईशा की हरकतों पर सवाल उठाएं हैं उससे वह और भी ज्यादा हाईलाइट होने लगे हैं। इतना ही नहीं अब तो Avinash Mishra की मां ने भी Eisha Singh को लेकर अपनी राय रखी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।