Bigg Boss 19: बिग बॉस का हाऊस हो या फिर घर के बाहर हर जगह इस समय सिर्फ एक मुद्दा चल रहा है Tanya Mittal और उनकी अमीरी के किस्से। आलम ये है कि, लोग अब उनके झूठों का पर्दाफाश कर रहे हैं। बिग बॉस 19 का तान्या मित्तल एक ऐसा नाम हैं , जिनके आगे-पीछे बिग बॉस मेकर्स और कैमरे शिद्दत से लगे हुए हैं। अभी हालहि में तान्या ने अपनी 30 साल की उम्र और बच्चों की चिंता जाहिर की है। वो Farhana Bhat को अपने दिल का दर्द बताते हुए दिखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, वो Bigg Boss 19 में किसकी वजह से सबसे ज्यादा रोती हैं।
Tanya Mittal को सता रही टेंशन
बिग बॉस 19 का एक वीडियो Telly Post यूट्यूब ने अपलोड किया है। इसमें फरहाना भट्ट तान्या मित्तल के बाल बना रही हैं।
Watch Video
इस दौरान वो कह रही है कि, उन्हें घर में सबसे ज्यादा याद मां की आती है। वो घरवालों की वजह से नहीं बल्कि मां को याद करके ज्यादा रोती हैं। इस दौरान वो फरहाना को Bigg Boss 19 के खत्म होने के बाद अपने घर का न्योता भी दे रही हैं। इसके साथ ही वो अपनी उम्र को लेकर कहती हैं कि, मैं तीस साल की बूढ़ी हो गई है। अब मेरे ऊपर बुढ़ापा आ गया है। इस उम्र में तो उन्हें स्कूल में बच्चों को छोड़ने के लिए जाना चाहिए था। इस दौरान फरहाना उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन Tanya Mittal काफी अफसोस जता रही हैं।
Bigg Boss 19 वीडियो देख यूजर बोला झूठी
तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के इस वीडियो को Telly Post ने अभी हालहि में अपलोड किया है। इस वीडियो पर हजारों व्यूज के साथ कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, अभी ये ना बोला कि, अंबानी मेरे पापा हैं। दूसरा लिखता है, झूठ बोल रही है , ये कॉलेज गई है। तीसरा लिखता है, ये बहुत ही इरिटेट करती है। आपको बता दें, तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपने बड़बोलेपन के कारण खबरों में बनी हुई हैं। उनके महल वाले घर का झूठ सामने आ चुका है।