---Advertisement---

Bondi Beach Viral Video: कौन है वो शख्स जिसने अपनी जान जोखिम में डाल आतंकी से छीना हथियार? वीडियो देख ‘रियल लाइफ हीरो’ की चर्चा

Bondi Beach Viral Video: सोशल मीडिया पर उस शख्स की चर्चा तेजी से हो रही है जिसने अपनी जान जोखिम में डालते हुए हथियारबंद आतंकी से बंदूक छीन लिया। उस बहादुर शख्स की पहचान अहमद अल अहमद के रूप में हुई है जो पेशे से फल विक्रेता हैं।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

Published: दिसम्बर 15, 2025 12:19 अपराह्न

Bondi Beach Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Bondi Beach Viral Video: सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक सिडनी से आए एक वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने एक शख्स को अपनी जान जोखिम में डालकर बंदूकधारी के हाथ से हथियार छीनते देखा जा सकता है। पूरा प्रकरण बोंडी बीच से जुड़ा है जहां बीते शाम पिता-पुत्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर 15 मासूम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। बोंडी बीच वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान अहमद अल अहमद के रूप में हुई है जिन्हें ‘रियल लाइफ हीरो’ का तमगा दिया जा रहा है। अहमद अल अहमद बगैर अपनी जान की चिंता किए कुद पड़ते हैं और हमलावर के हाथ से बंदूक छीन लेते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहादुरी खूब चर्चाओं में है।

अपनी जान जोखिम में डाल आतंकी से छीन लिया हथियार – Bondi Beach Viral Video

डेनिस जैकब नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से एक वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है जो बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी से जुड़ा है।

वायरल वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स को अचानक हमलावर की ओर बढ़ते और बंदूक छीनते देखा जा सकता है। इस शख्स की पहचान अहमद अल अहमद के रूप में हुई है जो सिडनी में फल की दुकान चलाते हैं। वे दो बच्चों के पिता हैं। अहमद अल अहमद के चचेरे भाई मुस्तफा ने रविवार देर रात ‘7न्यूज ऑस्ट्रेलिया’ से कहा कि “वह 100 फीसदी हीरो हैं और उन्हें दो गोलियां एक उनकी बांह में और एक हाथ मे लगी हैं।” अहमद को बंदूकधारी हमलावर से हथियार छीनकर उस पर तानते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए बोंडी बीच वायरल वीडियो को अब तक करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वायरल वीडियो देख ‘रियल लाइफ हीरो’ की चर्चा तेज

वैश्विक स्तर पर उस शख्स की चर्चा हो रही है जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर बोंडी बीच पर गोलीबारी कर रहे आतंकी से बंदूक छीन लिया। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने अहमद अल अहमद की बहादुरी की तारीफ में पुल बांधते हुए उनके साहस को नमन किया है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ‘रियल लाइफ हीरो’ अहमद अल अहमद की तारीफ की है। प्रेसिडेंट ट्रंप ने व्हाइट हाउस में क्रिसमस रिसेप्शन के दौरान शख्स का जिक्र करते हुए तारीफ में पुल बांधे हैं। इससे इतर भी तमाम अन्य लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बोंडी बीच वायरल वीडियो को देख अहमद अल अहमद की सराहना कर रहे हैं।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

The Kerala Story 2

जनवरी 30, 2026

OTT Releases This Week

जनवरी 30, 2026

Viral Video

जनवरी 30, 2026

Mojtaba Khamenei

जनवरी 30, 2026

Ghee Benefits

जनवरी 30, 2026

Viral Video

जनवरी 29, 2026