Bride Groom Viral Video: शादी के दिन दूल्हा और दुल्हन के साथ-साथ उनके यार-दोस्त और सभी रिश्तेदार काफी मस्ती करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये मौज मस्ती इतनी भारी पड़ जाती है कि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगते हैं. आज के दूल्हा और दुल्हन का वायरल वीडियो (Bride Groom Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है. इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के फेरे पंडित जी करा रहे होते हैं, लेकिन तभी उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह लड़की और लड़के पर फूल बरसा रहे लोगों पर ही लड़ना शुरु कर देते हैं.
क्या हुआ जब शादी कराते हुए अचानक से पंडित जी को आया गुस्सा?
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को Raja Babu नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन फेरे ले रहे होते हैं.
Watch Video
लेकिन तभी आस-पास मौजूद रिश्तेदार और मेहमान फूल बरसाने की जगह फेंकना शुरु कर देते हैं. तभी पंडित जी को गुस्सा आ जाता है और वह शादी में फूल फेंक रहे लोगों के ऊपर कुछ सामन फेंकते हुए आगे बढ़ते हैं और लड़ना शुरु कर देते हैं. इस दौरान नव विवाहित जोड़े के साथ-साथ वहां पर मौजूद सभी लोग सन्न रह जाते हैं. ये वीडियो कहां का और कब है इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Bride Groom Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?
दूल्हा और दुल्हन के इस वायरल वीडियो (Bride Groom Viral Video) को एक्स पर 26 दिसंबर को अपलोड किया गया था.इस वीडियो पर अभी तक 7 लाख 39 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं कई सारे यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, शादी को मजाक बना दिया है, वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि, बिल्कुल सही किया है . इसके साथ ही कुछ यूजर्स का कहना है कि, इन लोगों के 2-3 थप्पड़ मारने चाहिए थे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।