Sunday, December 1, 2024
Homeमनोरंजन'रील बनाने के लिए छठ का ड्रामा'! Akshra Singh ने शेयर की...

‘रील बनाने के लिए छठ का ड्रामा’! Akshra Singh ने शेयर की अपने Chhath व्रत की वीडियो, लोग हिन्दू शास्त्र की याद दिलाते हुए करने लगे विरोध

Date:

Related stories

Akshra Singh: “हिन्दू शास्त्र के अनुसार कुंवारी लड़की को छठ का व्रत नहीं करना चाहिए.. आप गलत कर रही हो..जय छठ मैया…” भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) के छठ व्रत के वीडियो को देख अचानक से यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और वह एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए ऐसा ना करने की सलाह देने लगे।

आपको बता दें, अक्षरा सिंह ने पहली बार छठ व्रत करने का एलान किया है। वह पूरे नियमों के साथ छठ की पूजा और व्रत से जुड़ी हुई वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर रही हैं। इस दौरान उन्हें कुछ फैंस बधाई दे रहे है तो कुछ, यूजर्स उनका विरोध करते हुए हिन्दू शास्त्र की याद दिला रहे हैं और ऐसा ना करने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो अक्षरा सिंह के वीडियो को देख यहां तक कह दिया, “रील बनाने के लिए छठ का ड्रामा हुआ है..कोई बात नहीं छठी मां इस पर्व पर सदबुद्धि दें और सबके लिए खुशियां लाएं”। इस तरह अक्षरा सिंह को लोग लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

क्या कुंवारी लड़कियां रख सकती हैं छठ व्रत?

कुंवारी लड़कियों के छठ व्रत रखने की मान्यता के बारे में न्यूज चैनल TV9 ने मान्यता का हवाला देते हुए लिखा है कि, छठ पूजा का उद्देश्य सूर्यदेव और छठी मैया की कृपा पाना होता है, जो सभी के लिए है। लेकिन यहां पर माता कुंती और उनसे जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में भी बताया गया। इसमें लिखा है कि, “माता कुंती ने कुंवारे होते हुए भगवान सूर्यदेव की उपासना की थी और वह मां बन गई थीं । इस वजह से कुंवारी लड़कियों को छठ पूजा में सूर्य की उपासना और छठ व्रत करने से मना किया गया है। इसमें ये भी लिखा है कि, कुंवारी लड़कियां छठ का व्रत नहीं रख सकती हैं लेकिन, इसका हिस्सा बन सकती हैं। वहीं, न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार, राजा आचार्य ने बताया है कि, छठ में कुंवारी लड़कियों को व्रत करने की जरुरत नहीं है लेकिन कुंवारी लड़कियां जल या दूध से अर्घ्य दे सकती हैं उन्हें, व्रत रखने की जरुरत नहीं है।

Akshra Singh ने पोस्ट किया (Chhath Puja 2024) का वीडियो, यूजर्स ने किया विरोध

अक्षरा सिंह अपने इंस्टाग्राम से लगातार छठ के वीडियो को शेयर कर रही हैं। आज भी उन्होंने खरना का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गंगा स्नान के साथ पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में अक्षरा सिंह के माता-पिता भी दिख रहे हैं। छठी मैया की पूजा करते हुए वह काफी खुश भी दिख रही हैं। अक्षरा सिंह के इसी वीडियो पर यूजर्स कमेंट करते हुए उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें, अक्षरा सिंह ने अभी शादी नहीं की है। वह पहली बार छठ व्रत रख रही हैं। ऐसे में वह लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो डाल रही हैं। कुछ यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए ड्रामेबाज कह रहे हैं और बोल रहे हैं, ये व्रत शादीशुदा महिलाएं रखती हैं।

Picture Credit singhakshara
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories