Delhi CM Viral Video: राजधानी का विकास करने की प्रतिबद्धता के साथ गतिमान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने गौ सेवा के लिए भी मोर्चा संभाल लिया है। इसका उदाहरण एक वायरल वीडियो है जिसमें दिल्ली सीएम गौ सेवा के लिए सड़क पर लोगों से खास अपील करती नजर आ रही हैं। Delhi CM Viral Video में रेखा गुप्ता अन्न का रोटी का जिक्र कर कह रही हैं कि यह सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक भी है। ऐसे में कोई भी इसे सड़कों पर ना फेंके। सीएम Rekha Gupta ने दिल्लीवासियों से पशुओं प्यार करने और पूरी जिम्मेदारी के साथ उन्हें भोजन कराने की अपील की है। इस मुहिम के लिए दिल्ली सीएम वायरल वीडियो में गौ सेवा हेतु समर्पित नजर आ रहीं रेखा गुप्ता की तारीफ भी हो रही है।
Delhi CM Viral Video देख मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तारीफ में गढ़ेंगे कसीदे
सीएम रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल से एक खास वीडियो जारी किया गया है।
Watch Video
वायरल वीडियो में सीएम रेखा गुप्ता लोगों को गौ सेवा के लिए जागरूक करती नजर आ रही हैं। दरअसल, हुआ यूं कि दिल्ली सीएम भ्रमण पर थीं। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को कार से सड़क पर रोटी फेंकते हुए देखा। ये रोटी का टुकड़ा गौ माता के लिए था। सीएम Rekha Gupta इसे देख थोड़ा असहज हुईं और रोटी फेंकने वाले शख्स से खास अपील कर दी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि रोटी केवल भोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक भी है। सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में लोग अन्न का अपमान न करें। Delhi CM Viral Video में इस पूरे संवाद को देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आगे कहती हैं कि यदि किसी को पशुओं को भोजन कराना है, तो यह काम किसी गोशाला या निर्धारित स्थान पर करें। ऐसा कर आप अपनी संस्कृति का सम्मान करेते हुए अपनी सड़कों को भी सुरक्षित बनाए रख सकते हैं।
वायरल वीडियो देख दिल्ली सीएम की तारीफ कर रहे यूजर्स
ऐसे तमाम यूजर्स हैं जो दिल्ली सीएम की प्रतिबद्धता देख गदगद नजर आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि गौ सेवा सही मायने में बेहद खास हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर गाय घूमते नजर आती हैं। ऐसे में यदि Delhi CM स्वयं मोर्चा संभालेंगी, तो स्थिति सुधरेगी। कई ऐसे यूजर्स हैं जो सीएम Rekha Gupta का इस मुहिम के लिए आभार भी व्यक्त कर रहे हैं।