Sunday, December 1, 2024
HomeViral खबरगज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख...

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Date:

Related stories

Pappu Yadav Viral Video: जान से मारने की धमकियों के बीच Purnia MP ने Tejashwi Yadav को दिया बड़ा चैलेंज! वीडियो वायरल

Pappu Yadav Viral Video: पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे पप्पू यादव को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबित आज फिर पप्पू यादव (Pappu Yadav) को धमकी भरे संदेश मिले हैं।

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं। ट्रंप (Donald Trump) और बाइडेन को एक साथ खाना सर्व करते और ठुमके लगाते देखा जाए। ये सभी बातें बेहद चौकाने वाली हैं। इन्हें संभावनाओं के खाचे पर भी नहीं रखा जा सकता। इसका कारण है उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि। पर सोचिए यदि ऐसा होते नजर आए तो क्या? दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन का एक एआई वीडियो (Donald Trump AI Video) वायरल हो रहा है। AI वीडियो में ट्रंप और बाइडेन सारी संभावनाओं से इतर एक साथ घुड़सवारी और सैर-सपाटा के साथ मौज करते नजर आ रहे हैं। वायरल AI वीडियो को देखकर यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं और जमकृर अपनी प्रतिक्रिया हैं।

Donald Trump AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Karli Bonne नामक यूजर हैंडल ने एक एआई वीडियो जारी किया है। इस एआई वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन को खूब मौज मस्ती करते देखा जा सकता है। ट्रंप और बाइडेन के इस याराना अंदाज को देख यूजर्स हैरत में पड़े हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शेली नामक यूजर लिखती हैं कि ट्रम्प के ‘लहराते बाल, उफ मजा आ गया।’ बिग ब्रो नोस नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं ‘ब्रोमांस।’ व्लाड दी इमपेलर नामक यूजर हैंडल AI वीडियो को देख कर लिखते हैं ‘बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर।’ Julio Murillo का कहना है कि ‘एआई बेहद डरावना और यथार्थवादी है।’

डोनाल्ज ट्रंप-जो बाइडेन AI Video में क्या है खास?

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन को जिस एआई वीडियो में एक साथ देखा जा रहा है वो बेहद खास है। इस वीडियो को ‘Ari K’ नामक कलाकार ने तैयार किया है। इसमें राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से इतर दो लोगों के बीच परस्पर प्रेम और याराना भाव को दिखाया गया है। इस एआई वीडियो का मकसद राजनीति से दुश्मनी की भावना को खत्म कर मधुर संबंध को स्थापित देना है।

AI वीडियो में ट्रंप और बाइडेन सारी प्रतिद्वंदिता को भूलकर गोल्फ खेलते, मछली पकड़ते, जंगल में सैर करते, ठुमके लगाते और शेफ बनते नजर आ सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories