Donald Trump Viral Video: गदगद भाव से लिप्त अमेरिकी राष्ट्रपति का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप फीफा शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद चेहरे पर मुस्कान लिए प्रसन्न नजर आ रहे हैं। रूस-यूक्रेन, इजरायल-इरान, इजरायल-हमास समेत तमाम अन्य संगठन या देशों के बीच युद्ध रोकने का श्रेय लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप फीफा शांति पुरस्कार का मेडल देख खुश हैं। नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत लिए अमेरिकी राष्ट्रपति खुद ही अपनी पीठ थपथपाते हुए मेडल पहनते नजर आ रहे हैं। मानों डोनाल्ड ट्रंप मेडल देख खुद को भी न रोक पाए हों और झटपट हाथ में लेकर अपने गले में डाल लिए हो। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा ये वायरल वीडियो आकर्षण का केन्द्र बन गया है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
फीफा शांति पुरस्कार देख खुद को नहीं रोक पाए अमेरिकी राष्ट्रपति – Donald Trump Viral Video
सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर द्वारा एक वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रफुल्लित भाव के साथ देखा जा सकता है।
खबरों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप फीफा शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद अपार हर्ष में थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पीठ खुद ही थपथपा ली और मेडल लेकर गले में डाल लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति को ये सम्मान कैनेडी सेंटर, वॉशिंगटन में आयोजित समारोह में गोल्ड ट्रॉफी और पदक के साथ प्रदान दिया गया। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान अपनी उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने विश्व भर में करोड़ों लोगों की जान बचाई है। खुद को शांतिदूत के रूप में प्रदर्शित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने गदगद भाव के साथ फीफा शांति पुरस्कार को स्वीकारा है।
नोबेल शांति पुरस्कार की मांग पर अड़ गए थे डोनाल्ड ट्रंप!
कुछ ही माह पहले की बात है जब अमेरिकी राष्ट्रपति नोबेल शांति पुरस्कार की मांग पर अड़ गए थे। प्रेसिडेंट ट्रंप ने दुनिया में कई सार्वजनिक मंचों से खुद को शांतिदूत के रूप में प्रदर्शित करते हुए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग की थी। हालांकि, उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। डोनाल्ड ट्रंप कभी रूस-यूक्रेन वॉर में अपनी हस्तक्षेप का जिक्र करते, तो कभी इजरायल-इरान और इजरायल-हमास युद्ध को रोकने का श्रेय लेते हुए नोबेल पुरस्कार की मांग करते। हालांकि, अंतत: उन्हें नोबेल ना सही बल्कि फीफा शांति पुरस्कार मिल गया है। इसको लेकर दुनियाभर में चर्चा है और डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सुर्खियों में है।






