Dubai Tejas Crash: दुबई में हो रहे एयर शो के दौरान भारत के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट तेजस हादसे का शिकार हो गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पायलट को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि क्या वह इजेक्ट हुए या नहीं। अधिकारिक तौर पर अभी इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं है। वहीं हादसे की वजह को भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस वजह यह हादसा हुआ है। वहीं अब इसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दुबई एयर शो के दौरान भारतीय फाइटर तेजस हुए दुर्घटनाग्रस्त
दरअसल सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां देखा जा सकता है कि कैसे एक फाइटर जेट तेजी से नीचे आता है और फिर आंग का गुब्बार उठने लगता है। इस वीडियो को Angad Singh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान तेजी से नीचे की और आगे बढ़ रहा है और फिर आग का गुब्बार उठने लगता है। इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए है।
Dubai Tejas Crash पर भारतीय वायु सेना की पहली प्रक्रिया आई सामने
भारतीय वायु सेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आज दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं।
भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है”।
दुबई तेजस क्रैश पर यूजर्स दे रहे है प्रतिक्रिया
बता दें कि इस दुखद हादसे के बाद अब यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
“बहुत दुखद! ईश्वर अधिकारी के परिवार को शक्ति प्रदान करे। ओम शांति”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“अत्यंत दुःखद”! हालांकि यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दुर्घटना की असली वजह क्या है।






