Eid-ul-Fitr Viral Video: एक ऐसा वीडियो चर्चा का केन्द्र बना हुआ है जिसमें ईद मना रहे मुसलमान समाज पर फूल बरसाए जा रहे हैं। ये फूल कोई और नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय से आने वाले लोगों द्वारा बरसाया जा रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से आया ईद-उल-फितर वायरल वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चर्चा का केन्द्र बने Eid-ul-Fitr Viral Video देख यूजर्स प्रफुल्लित हो रहे हैं। गंगा-जमुनी तहजीब की इस अद्भुत मिसाल को देख यूजर्स प्रफुल्लित अवस्था में भर-भरकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
Eid-ul-Fitr Viral Video जयपुर में ईद में मना रहे मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जयपुर से आया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Watch Video
समाचार एजेंसी एएनआई के हैंडल से जारी किए गए वायरल वीडियो में ईद-उल-फितर मना रहे मुसलमानों पर फूल बरसते देखा जा सकते हैं। ये रंग-बिरंगे फूल हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा बरसाए जा रहे हैं। इज-उल-फितर वायरल वीडियो में गंगा-जमुनी तहजीब की इस अद्भुत मिसाल को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। Eid-ul-Fitr Viral Video इस बात की भी तस्दिक करता है कि इस देश की ताकत विविधता ही है, जो राष्ट्र की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। एक ओर जहां कई जगहों से हिंद-मुस्लिम से जुड़े टकराव की खबरें आती हैं, वहीं ऐसा वीडियो आना समाज को राहत देने वाला है।
इज-उल-फितर वायरल वीडियो देख प्रफुल्लित हो रहे यूजर्स!
कई ऐसे यूजर्स हैं जो जयपुर से ईद के मौके पर आए वायरल वीडियो को देख खुश हो रहे हैं। अजित सिंह तोमर नामक यूजर लिखते हैं कि “जयपुर में सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत नजारा! आपसी सम्मान और एकता के ऐसे भाव हमारे समाज में भाईचारे के बंधन को मजबूत करते हैं। क्या होली और दिवाली जैसे हिंदू त्योहारों के दौरान भी यही गर्मजोशी दिखाई जाएगी? भावों में समानता वास्तविक भाईचारे को मजबूत करती है।”
शहाब खान लिखते हैं कि “यह कुछ ऐसा है जो इस पवित्र दिन पर प्रेम और खुशी फैलाता है।” सैकड़ों की तादाद में अन्य यूजर्स भी हैं जो Eid-ul-Fitr वायरल वीडियो देख कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और इसे भाईचारे की अद्भुत मिसाल बता रहे हैं।