Home Viral खबर India Pakistan Conflict: जंग में शहीद हुए BSF SI मोहम्मद इम्तियाज के...

India Pakistan Conflict: जंग में शहीद हुए BSF SI मोहम्मद इम्तियाज के बेटे ने पाकिस्तान के इलाज की PM मोदी से लगाई गुहार, बोला ” ये दर्द..”

India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच BSF SI मोहम्मद इम्तियाज शनिवार को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए, उनका पार्थिव शरीर बिहार पहुंच गया है। इस दौरान शहीद के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है।

0
India Pakistan Conflict
India Pakistan Conflict: Picture Credit: x

India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने Pahalgam Terror Attack करके 28 बेगुनाह लोगों की जान ले ली थी। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारत ने Operation Sindoor के जरिए 90 आतंकियों को मारकर बदला ले लिया है। “ऑपरेशन सिंदूर” अभी जारी है। इस बीच देश के वीर जवान शहीद भी हो रहे हैं। बिहार के वीर जवान BSF इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जंग लड़ते-लड़ते शनिवार को शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में वह फर्ज निभाते-निभाते शहीद हुए। आज उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है। जिसके बाद तमाम पक्ष और विपक्ष ने नेता ने शहीद को नमन करते हुए श्र्धांजलि दी। Martyr Mohammad Imtiaz छपरा के रहने वाले थे। पिता के शहीद होने पर बेटे इमरान का दिया हुए एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वह नम आंखों से गौरवान्वित महसूस करते हुए मोदी सरकार से नापाक पाकिस्तान को सबक सिखाने की गुहार लगा रहे हैं। इस दौरान वह अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं।

BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz की शहादत पर बेटे ने मोदी सरकार से लगाई गुहार

BSF SI मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान के इस भावुक कर देने वाले Viral Video को FirstBiharJharkhand ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान ने कहा, “हम बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हमें अपने पिता पर गर्व है और हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।” पाकिस्तान को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

वह बोल रहे हैं कि, इस तरह से सीमा पर जवानों को मारकर बहुत बुरा कर रहा है, ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए। वह मोदी सरकार से पाकिस्तान का इलाज करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही कह रहे हैं कि, ये दर्द वो लोग समझ समझ सकते हैं, जिन्होंने जंग में अपने परिजनों को खोया है। बेटे का कहना है कि, आज एक बीवी ने अपना पति खोया है वहीं, एक बेटे ने अपना पिता खो दिया है। वो कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

India Pakistan Conflict में शहीद हुआ बिहार का लाल

India Pakistan war में शहीद हुए बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान का ये वीडियो काफी भावुक कर रहा है।

Watch Video

बेटे के इस दर्द को देख सोशल मीडिया यूजर्स नमन करने लगे। इसके साथ ही बिहार सरकार से एक नौकरी इनके परिजनों को देने की भी मांग करने लगे हैं। आपको बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर शोक जताया है।

Exit mobile version