Indigo Viral Video: मुंबई कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में हुई थप्पड़ बाजी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है जहां पैनिक अटैक आए शख्स को दूसरे व्यक्ति में थप्पड़ मार दिया। इस घटनाक्रम ने लोगों को हैरान कर दिया तो वहीं इसे लेकर लोग हिंदू बनाम मुस्लिम कमेंट्स करने लगे। इंडिगो वायरल वीडियो को लेकर NCIB ने x प्लेटफार्म के जरिए लोगों को सावधान किया है और इस बारे में पूरी सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है और Indigo Viral Video सोशल मीडिया पर क्यों हड़कंप मचा रहा है जिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
पैनिक अटैक से परेशान व्यक्ति को इंडिगो वायरल वीडियो में मारा गया थप्पड़
Indigo Viral Video की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि मुंबई कोलकाता फ्लाइट में उड़ान भरते समय एक शख्स को पैनिक अटैक आया जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हैरानी की बात तब रही जब दूसरे यात्री ने उस शख्स को थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही news24 x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा गया Indigo की फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मारा। आरोपी और पीड़ित दोनों ही एक समुदाय से हैं।” इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट करने पीछे नहीं रहे और इस पर अलग ही जंग देखने को मिल रही है जहां आरोपी का कहना है कि उसे परेशानी हो रही थी।
Indigo Viral Video को लेकर NCIB ने कहा असामाजिक तत्वों से रहे सावधान
NCIB ने x पर इस इंडिगो वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, “सोशल मीडिया पर इस वीडियो के माध्यम से हिंदू बनाम मुस्लिम का जहर बोलने वाले असामाजिक तत्वों से रहे सावधान। Indigo फ्लाइट थप्पड़ कांड एक दुखद घटना है परंतु इसमें मजहबी रंग घोलना गलत है। उपरोक्त घटना में थप्पड़ मारने वाले आरोपी का नाम हाफिजुल रहमान है। फिरहाल कोलकाता पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार थे, जो पैनिक अटैक से गुजर रहे थे। दोनों मुस्लिम हैं, कोई सांप्रदायिक कोण नहीं।”
जहां तक Indigo Viral Video की बात करें तो इसे 10000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।