Sunday, January 19, 2025
HomeViral खबरIndore Viral Video: 'नीचे का लोअर भी निकालो..,' Christmas Day पर Santa...

Indore Viral Video: ‘नीचे का लोअर भी निकालो..,’ Christmas Day पर Santa ड्रेस पहने Zomato डिलीवरी बॉय से बदसलूकी; यूजर्स बिफरे

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा।

Indore Viral Video: खुशीयों के पल को दुगना करने में खाना डिवीलर करने वाले कर्मियों की अहम भूमिका होती है। हालाेंकि, कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी कर जाते हैं। सोशल मीडिया पर आज Christmas Day पर ऐसा ही प्रकरण सुर्खियों में है, जहां Zomato डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर (Indore) में जोमैटो डिलीवरी बॉय सांता क्लॉस (Santa Claus) की ड्रेस में खाना डिलीवर करने निकला था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े उतरवाए। इंदौर में डिलीवरी बॉय से की गई बदसलूकी का वीडियो अब वायरल (Indore Viral Video) हो रहा है। वायरल वीडियो को देख यूजर्स बिफरते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Indore Viral Video Zomato डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी!

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है। ‘उमेश भारद्वाज’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक Zomato डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी करते हुए उसे ड्रेस निकालने पर मजबूर कर रहे हैं। दरअसल, डिलीवरी बॉय ने आज Christmas Day पर सांता क्लॉस (Santa Claus) की ड्रेस पहनी थी। इस दौरान डिलीवरी बॉय को कुछ स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। फिर उसे कपड़े खोलने पर मजबूर किए। वीडियो में एक युवक कहता है कि ‘नीचे की लोअर भी निकालो।’ डिलीवरी बॉय द्वारा सांता क्लॉस का कॉस्ट्यूम उतारने के बाद युवक धन्यवाद कहते हुए कैमरा बंद करते हैं। इंदौर (Indore) से आया ये प्रकरण अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

वायरल वीडियो देख बिफर पड़े यूजर्स

इंदौर में सांता क्लॉस (Santa Claus) की कॉस्ट्यूम पहनने वाले Zomato डिलीवरी बॉय के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स बिफरते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर धार्मिक सौहार्द पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूछा जा रहा है कि किसी के काम को ऐसे धर्म के आधार पर बाधित करना क्या सही है? दर्जनों की संख्या में ऐसे यूजर्स हैं जो इंदौर में हुई इस कृत्य की आलोचना करते हुए बड़ी बात कह रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories