गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'जनता से आप पूछिए..' Yogi Adityanath या Akhilesh Yadav? यूपी चुनाव 2027...

‘जनता से आप पूछिए..’ Yogi Adityanath या Akhilesh Yadav? यूपी चुनाव 2027 से पहले RLD मुखिया Jayant Chaudhary की भविष्यवाणी, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Jayant Chaudhary: 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने है, हालांकि इसे लेकर अभी से ही सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है, आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी बीच RLD मुखिया और केंद्रीय राज्य मंत्री Jayant Chaudhary की एंट्री ने सियासी पारा पूरी तरह से गरमा गया है। दरअसल जयंत चौधरी एक स्टेडियम के उद्घाटन के लिए बागपत (खेकड़ा) पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया।

RLD मुखिया Jayant Chaudhary की भविष्यवाणी से बढ़ा सियासी पारा

बागपत में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री Jayant Chaudhary ने कई सवालों के जवाब दिए। डीएनपी इंडिया के रिपोर्टर राहुल चौधरी द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “लगातार जो सपा के मुखिया हैं वो इस बात को उठा रहे हैं। जबकि सूबे के मुखिया हैं योगी आदित्यनाथ उनका ऐसा कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून राज है अभी 8 साल हुए हैं, 27 में फिर सरकार बनाने वाले हैं।”

इसपर Jayant Chaudhary कहते है कि “देखिए तो जनता से आप पूछिए एक तरफ अखिलेश जी का चेहरा डाल दीजिए और एक तरफ योगी जी का चेहरा डाल दीजिए और पूछ लीजिए। किस पे लोग विश्वास ज्यादा करते हैं। कोई तो कारण है कि सरकार बार-बार चुनी गई। और सबसे बड़ा जो कारण है कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार। उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा था पिछली बार बीजेपी ने”।

ऑपरेशन सिंदूर पर भी जयंत चौधरी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

डीएनपी इंडिया के रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछने पर कि “एक तरफ हम देख रहे हैं कि ईरान और उनके बीच में जितने देशों के बीच में जो जंग जारी है इजराइल के बीच में और सरकार ये कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, विपक्ष सबूत मांग रहे हैं। इस पर जयंत चौधरी कहते है कि “सबूत नहीं मांगना चाहिए। हमारे बड़े पराकर्मी हैं। हमारे जो आर्म्ड फर्सेस के जवान हैं जो जिस तकनीक से इन्होंने देश को सुरक्षित रखा वो देश के सामने हैं।

और ये बहुत कठिन दौर से दुनिया गुजर रहा है। हम चाहते हैं कि विश्व को युद्ध में नहीं धकेला जाना चाहिए। भारत ने हमेशा वही स्टैंड लिया। हम शांति चाहते हैं। शांति बनी रहे। हमारे रिश्ते सभी देशों के साथ हैं। व्यापार पे ध्यान दिया जाना चाहिए। शांति बनी रहे”। गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री के इन बयानों के बाद यूपी का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories