Jhansi Viral Video: कितने सवारी एक साथ किसी ऑटो में बैठ सकते हैं? ये कोई सामान्य ज्ञान का सवाल नहीं है, लेकिन फिर भी आज पूछा जा रहा है। वजह है झांसी से आया एक वायरल वीडियो। झांसी वायरल वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर की अद्भुत करतूत देखी जा सकती है। दरअसल, पैसे का लालच कहें ता कुछ हैरतंगेज कर दिखाने का जज्बा, एक ऑटो ड्राइवर ने न जाने किस कारण से अपने वाहन में 19 सवारियों को जगह दे दिया। Jhansi Viral Video को लेकर अब सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं। यूजर्स वीडियो देख माथा पीटने के साथ पुलिस को मेंशन कर कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।
Jhansi Viral Video 4-सीटर ऑटो में बैठे 19 सवारी
बॉलीवुड, हॉलीवुड सिनेमा की दुनिया हो या काल्पनिक कहानियां, कभी-कभी ऐसे घटनाक्रम नजर आते हैं जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल लगता है।
Watch Jhansi Viral Video
पर क्या हो जब वास्तव में अविश्वनीय घटनाक्रमों को अंजाम दिया जाने लगे। दरअसल, झांसी में एक ऐसा ही मंजर सामने आया है जो काल्पिक दुनिया से जुड़ा हो, पर घटना तो वास्तविकता को प्रदर्शित करता है। इसीलिए सवाल उठने वाजिब हैं। झांसी वायरल वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर को 4-सीटर ऑटो से 19 सवारी उतारते देखा जा सकता है। सवारियों की बकायदा गिनती की जा रही है जिसके बाद Jhansi Viral Video के संदर्भ में कई तरह के बात किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसको लेकर सवाल भी उठा रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि झांसी वायरल वीडियो ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने जारी किया है।
पुलिस ने लिया झांसी वायरल वीडियो का संज्ञान
झांसी पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। पुलिस की ओर से झांसी वायरल वीडियो के संबंध में बयान जारी कर कहा गया है कि “दिनांक 15 फरवरी, 2025 को रात्रि में थाना बरुआसागर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 1 ऑटो को 19 सवारियों को बैठा कर ले जाते हुए पकड़ा गया है। उक्त सम्बन्ध में ऑटो चालक के विरुद्ध ममाला दर्ज कर विधिक कार्यवाही को रफ्तार दी जा रही है।”