Palamu Viral Video: इंस्पेक्टर को चुकानी पड़ी रीलबाज पत्नी की गलती की कीमत! थाने पर डांस कर बुरा फंस गए

Palamu Viral Video: झारखंड के पलामू जिले में स्थित हुसैनाबाद थाना में पुलिसकर्मी सोनू कुमार ने अपनी पत्नी संग रील बनाई। देखते ही देखते इससे जुड़ा वायरल वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा और आरोपी पुलिसकर्मी पर गाज गिर गई।

Palamu Viral Video: इंस्टाग्राम रील का नशा किस कदर लोगों पर हावी है। इसके असंख्य उदाहरण लोग देख चुके हैं। एक ताजा नमूना झारखंड के पलामू जिले में स्थित हुसैनाबाद थाने से भी सामने आया है। हुसैनाबाद थाना में तैनात एक इंस्पेक्टर को अपनी रीलबाज पत्नी की गलत आदत की कीमत चुकानी पड़ी है।

वायरल वीडियो में दर्ज जानकारी के मुताबिक हुसैनाबाद थानेदार सोनू कुमार चौधरी ने वर्दी में अपनी पत्नी संग रील बनाया। देखते ही देखते रील से जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और इस पर लाखों लोगों की नजर पड़ी। इसको लेकर कार्रवाई की मांग उठी जिसके बाद थाना प्रभारी ने आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया।

थाने में पत्नी संग डांस कर बुरा फंस गए पुलिसकर्मी! – Palamu Viral Video

सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियों में छाए एक वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी अपनी पत्नी संग रील बनाते नजर आ रहा है।

गाने के बोल इस प्रकार हैं – मोरे सैयां भए कोतवाल हो, अब डर काहें का। इसी गाने पर पत्नी अपने थानेदार पति संग झारखंड के पलामू जिले में स्थित हुसैनाबाद थाना में रील बनाती है। इससे जुड़ा वायरल वीडियो सामने आते ही थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मी सोनू कुमार चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया।

इतना ही नहीं पलामू की एसपी रेशमा रमेशन और डीआईजी किशोर कौशल ने इसे अनुशासन के खिलाफ बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब की निगरानी में हाई-लेवल जांच चल रही है। यदि पुलिसकर्मी सोनू कुमार दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। 

रीलबाज पत्नी की गलती पड़ी भारी!

ओसीन जैन नामक एक्स हैंडल यूजर ने पलामू वायरल वीडियो पोस्ट किया है। वायरल वीडियो का संदर्भ हुसैनाबाद थाना में तैनात पुलिसकर्मी सोनू कुमार चौधरी से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सोनू कुमार की पत्नी भी थाने पहुंची जहां उन्होंने अपने पुलिसकर्मी पति संग रील बनाई। इस दौरान दोनों डांस करते नजर आए। लाइन हाजिर हुए पुलिसकर्मी ने अपनी टोपी निकाल कर पत्नी को पहना दी। देखते ही देखते रील बनाने से जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा और आरोपी पुलिसकर्मी पर गाज गिर गई।

Exit mobile version