Kannappa Teaser: मोस्ट अवेटेड South Movie ‘कनप्पा’ का हिन्दी टीजर आउट कर दिया गया है। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें Akshay Kumar भगवान शिव के रोल में हैं। वहीं, बाहुबली जैसी हिट देने वाले सुपरस्टार Prabhas की भी खास भूमिका है। फिल्म Kannappa Release Date सामने आ चुकी है। ये पांच भाषाओं में 25 अप्रैल को सिनेमाघरो में दस्तक देगी। साउथ मूवी के पोस्टर तो पहले से ही फैंस का दिल चुराए हुए थे। लेकिन जब उन्होंने इसका टीजर तो देखा वो सबकुछ भूलकर सिर्फ प्रभास-प्रभास करने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि, करीब 1 से देढ़ मिनट के इस टीजर में बाहुबली एक्टर की सिर्फ एक झलक है लेकिन उसे देख इंटरनेट यूजर्स सबकुछ भूल गए हैं।
Kannappa Teaser ने रिलीज होते ही लगाई आग
आपको बता दें, ‘कनप्पा’ टीजर अभी कुछ मिनट पहले T-Series यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
Watch Post
ये मूवी महाकाल के भक्त ‘कनप्पा’ की स्टोरी है। महादेव की भक्ति में लीन ये भक्त अपनी आंखें तक फोड़ लेता है। ‘कनप्पा’ का रोल Vishnu Manchu ने किया है। वहीं, अक्षय कुमार भगवान शिव के रुप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही साउथ एक्ट्रेस Kajal Aggarwal भी प्रमुख भूमिका में है। फिल्म के टीजर में एक कबीला दिखाया गया है। भक्त और प्रभु की भक्ति के बीच दिखाती इस फिल्म टीजर में एक्टर प्रभास की सिर्फ एक झलक है। बस इसे देखकर ही फैंस दीवाने हो गए हैं। कनप्पा का प्रोडयूसर मुकेश कुमार सिंह हैं। इसके साथ ही मेकर मोहन बाबू हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी से मेकर्स को काफी उम्मीद है वहीं, अब टीजर देखने के बाद लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।
क्या ‘कनप्पा’ में Akshay Kumar पर भारी पड़ेंगे प्रभास?
Kannappa Teaser के टीजर को T-Series ने कुछ मिनट पहले ही अपने यूट्यूब पर अपलोड किया है। इस पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। कनप्पा टीचर के कमेंट में अधिकतर यूजर्स ने प्रभास की तारीफ भर-भरकर की है। एक यूजर लिखता है कि, ‘प्रभास का लुक प्राइजलेस है’। दूसरा लिखता है, ‘फुल मूवी 10% प्रभास लुक 90% ‘। तीसरा लिखता है कि, ‘प्रभास के लुक को देख रोंगटे खड़े हो गए हैं’। प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता है कि, अक्षय कुमार पर प्रभास भारी पड़ रहे हैं।