Kanpur Viral Video: बीच सड़क पर कंटाप, मुस्लिम युवक और हिजाब पहनी महिला। ये सभी एक-दूसरे से जुड़े हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कानपुर के बेकनगंज से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कानपुर वायरल वीडियो में हिजाब पहनी एक महिला एक मुस्लिम युवक पर अंधाधुंध थप्पड़ बरसा रही है। आरोप है कि युवक बीच बाजार में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आदि था। इसी क्रम में उसने हिजाब पहनी महिला के साथ भी छेड़खानी कर दी। फिर क्या, महिला ने दे कंटाप बजाकर मनचले को सबक सिखाया। Kanpur Viral Video नाम से सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण में पुलिस का पक्ष भी सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता से तहरीर प्राप्त करने के बाद छेड़खानी से जुड़े इस प्रकरण में कार्रवाई को रफ्तार दी जाएगी।
Kanpur Viral Video हिजाब पहनी महिला ने मुस्लिम युवक पर बरसाए थप्पड़
कविश अज़ीज नामक एक्स हैंडल यूजर ने कानपुर के बेकनगंज से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है।
Watch Video
कानपुर वायरल वीडियो में थप्पड़ पर थप्पड़ खा रहा युवक रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है। आरोप है कि मुस्लिम युवक अदनान बीच बाजार में हर रोज हर रोज लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी करता था। मनचले की हरकत से आजिज आकर एक हिजाब पहनी महिला ने उसकी खूब पिटाई की। महिला ने सरेआम मुस्लिम युवक पर एक के बाद एक कई थप्पड़ बरसाए। Kanpur Viral Video में पूरे प्रकरण को बारीकी से देखा और समझा जा सकता है। वीडियो में मनचला रहम की भीख मांगते हुए कहता है “भाई छुड़ी दीजिए, दोबारा नहीं करेंगे।” हालांकि, महिला उसकी गुहार को अनसुना कर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही है।
पुलिस ने लिया कानपुर वायरल वीडियो का संज्ञान
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे Kanpur Viral Video का संज्ञान पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने लिया है। पुलिस की ओर से लिखित बयान जारी कर कहा गया है कि “प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है। स्थानीय पुलिस के द्वारा संज्ञान लिया गया है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद निवासी थाना बजरिया ज्ञात हुआ है। आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। उसका उपचार चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर, जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”