Karnataka Viral Video: अचानक हो-हल्ला तब मच गया, जब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से आया एक वायरल वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा। कर्नाटक वायरल वीडियो से जुड़े इस प्रकरण में अब CM Siddaramaiah की एंट्री भी हो गई है। मुख्यमंत्री ने हिंदी भाषी SBI ब्रांच मैनेजर को कड़ी नसीहत देते हुए पूरे प्रकरण की निंदा की है। मुख्यमंत्री ने Karnataka Viral Video को कन्नड भाषा की अस्मिता के खिलाफ बताया है। वित्त मंत्रालय से कर्नाटक सीएम ने खास अपील की है कि भारत में सभी बैंक कर्मचारियों के लिए सांस्कृतिक और भाषा संवेदीकरण प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाए। ऐसा करने से फिर कभी भाषा के आधार पर किसी तरह का विवाद होने की आशंका नहीं रहेगा।
Karnataka Viral Video पर CM Siddaramaiah की खास टिप्पणी
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने मुखरता से बीते कल बेंगलुरु से आए वायरल वीडियो की आलोचना की है।
मुख्यमंत्री ने कर्नाटक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए साफ तौर पर कहा है कि “सूर्य नगर, अनेकल तालुक में एसबीआई शाखा प्रबंधक द्वारा कन्नड़ और अंग्रेजी में बात करने से इनकार करना और नागरिकों के प्रति अनादर दिखाना, बहुत निंदनीय है। हम अधिकारी को स्थानांतरित करने में एसबीआई की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं। अब इस मामले को बंद माना जा सकता है। हालांकि, ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। सभी बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और स्थानीय भाषा में बात करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। मैं वित्त मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वे सभी बैंक कर्मचारियों के लिए सांस्कृतिक और भाषा संवेदीकरण प्रशिक्षण अनिवार्य करें। स्थानीय भाषा का सम्मान करना लोगों का सम्मान करना है।” सीएम सिद्धारमैया ने Karnataka Viral Video की आलोचना कर किसी भी कर्मचारी को ऐसा न करने की नसीहत दी है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना कर्नाटक वायरल वीडियो
गौर करने वाली बात है कि बीते शाम से ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर Karnataka Viral Video सुर्खियों का विषय बना है।
Watch Video
हुआ यूं कि राजधानी बेंगलुरु के चंदपुरा SBI की शाखा प्रबंधक और एक स्थानीय ग्राहक के बीच बहस हो गई। इस दौरान ब्रांच मैनेजर ने कहा कि वह कभी कन्नड़ नहीं बोलेंगी, क्योंकि यह भारत है और वह हिंदी बोलती हैं। इसके बाद गहमा-गहमी हुई और कर्नाटक वायरल वीडियो के नाम से ये प्रकरण समूचे भारत में चर्चा का विषय बना है।