रविवार, जुलाई 20, 2025
होमViral खबरKhan Sir Viral Video: 'Navy छठ पूजा करने के लिए…' India Pakistan...

Khan Sir Viral Video: ‘Navy छठ पूजा करने के लिए…’ India Pakistan Ceasefire पर खान सर हुए गुस्से से लाल, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

Date:

Related stories

Khan Sir Viral Video: एक बार फिर मशहूर शिक्षक खान सर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगा रहे है तो वहीं भारत पाक सीजफायर पर भी Khan Sir न अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने पोडकास्ट वह जमकर पाकिस्तान की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे, साथ ही उन्होंने अपने बात खुलकर रखी। जिसके बाद Khan Sir Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

India Pakistan Ceasefire पर Khan Sir हुए गुस्से से लाल

एएनआई के साथ पोडकास्ट के दौरान उनस सवाल पूछे जानें पर की “पहलगाम हमले के बाद आपक कितना बुरा लगा और कितना गुस्सा आया”, इस पर Khan Sir ने कहा कि “जिस तरह से उरी हमला के बाद किए थे, उसी तरह 10-15 दिन के बाद हमला करना, रात के समय हमला करना, एयरफोर्स को लेकर हमला करना, Navy किस लिए बैठी है छठ पूजा करने के लिए। इस लड़ाई से हमलोगों को क्या हुआ। चाईना का स्पोर्ट दिखा गया खुलकर पाकिस्तान को, चाईना ने अपने हथियारों की टेस्टिंंग कर ली, इंडिया से।

डाटा ले लिया कि कल को इंडिया कैसे जवाब दे रहा है। इनको तो दिख रहा था। हम चाइना पाकिस्तान को मार रहे हैं। चाइना दिख गया कि हमको भी ऐसे ही मारिएगा। वहां पे चाइना के ड्रोन टेस्ट हो गए वहां पे। पाकिस्तान को क्या मिला? उसका जो इंटरनल डिस्प्यूट था, इमरान खान के प्रति सिंपैथी थी, सेना के प्रति जो असंतोष भड़क रहा था, सेना शांत हो गई। आसिफ मुनीर दो कौड़ी का गुंडा फीड मार्शल बन गया वहां पर। क्या हो रहा है य आईएमएफ से लोन फंसा हुआ था। उसका लोन पास हो गया। हमे सीजफायर करके नहीं रूकना चाहिए था”।

Khan Sir Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि Khan Sir Viral Video पर यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“यार ये एचआईवी वाला आइडिया तो बढ़िया है”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“खान सर से सीखो दुश्मन को खत्म करना कैसा है”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“एक बार मैं कुछ दिलचस्प देख रहा हूँ। खान सर आपका तर्क उचित है”। इसके अलावा खान सर ने अपने शादी को लेकर भी चर्चा की, इसपर उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Latest stories