Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनKhesari Lal Yadav और Shruti Rao के आइटम नंबर "हरमुनिया" ने हिलाया...

Khesari Lal Yadav और Shruti Rao के आइटम नंबर “हरमुनिया” ने हिलाया YouTube, Bhojpuri Song के रिलीज होते ही व्यूज की आयी बाढ़

Date:

Related stories

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा की जान और शान कहे जानें वाले खेसारी लाल यादव का नया “हरमुनिया” Bhojpuri Song रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में एक्टर के साथ Shruti Rao हैं. ये भोजपुरी सॉन्ग एक आइटम नंबर है. इसका म्यूजिक और लिरिक्स काफी अच्छे हैं. इसे सुनने के बाद फैंस झूम उठे हैं. गाने की वीडियो में ट्रेंडिंग स्टार Harmuniya बजा रहे हैं और श्रुति राव ठुमके लगा रही हैं. ये भोजपुरी सॉन्ग पूरी तरह से बॉलीवुड को टक्कर दे रहा है.

Khesari Lal Yadav और Shruti Rao का “हरमुनिया” Bhojpuri Song आते ही छा गया

“हरमुनिया” Bhojpuri Song को PAMMY RECORDS नाम के यूट्यूब चैनल पर 12 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है.

Video Credit: PAMMY RECORDS

इस गाने में खेसारी लाल यादव Harmuniya बहुत ही शिद्दत से बजा रहे हैं और इसी की धुन पर Shruti Rao झूमते हुए नाच रही हैं. ये एक आइटम नंबर है. जिसमें एक्टर श्रुति राव को लिपटे हुए रोमांस कर रहे हैं. ये एक बेहद रोमांटिक गाना है. इसमें Khesari Lal Yadav की केमिस्ट्री श्रुति के साथ काफी अच्छी लग रही है. खेसारी का डांस और रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

“हरमुनिया” भोजपुरी सॉन्ग पर तेजी से बढ़ रहे व्यूज

खेसारी लाल यादव और श्रुति राव का “हरमुनिया” Bhojpuri Song के इस गाने पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज आ चुके हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग को PAMMY RECORDS यूट्यूब पर आज सुबह ही अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 3 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 82 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही 19 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. इस गाने पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. यूजर्स Khesari Lal Yadav के इस गाने पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. यही वजह है कि, इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories