सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरपीठ पर बस्ता, हथेली पर जान! कुल्लू में आफत की बारिश के...

पीठ पर बस्ता, हथेली पर जान! कुल्लू में आफत की बारिश के बाद उफनती नदी को ऐसे पार कर रहे बच्चे, Viral Video देख सिस्टम पर उठे सवाल

Date:

Related stories

Kullu Viral Video: हिमाचल में आफत की बारिश हजारों की संख्या में लोगों को बेघर कर चुकी है। तमाम नदियां, नाले उफान पर हैं और स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए खतरा बने हुए हैं। इसी बीच कुल्लू की सैंज घाटी से आया एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खास सुर्खियों में है। कुल्लू वायरल वीडियो में एक मासूम बच्चे को पीठ पर बस्ता लिए उफनती नदी पार करते देखा जा सकता है। ये दृश्य ऐसा है कि मानों बच्चा जान हथेली पर लिए नदी पार कर रहा हो। Kullu Viral Video देख सोशल मीडिया पर यूजर्स रोष व्यक्त कर रहे हैं। हिमाचल में लगातार हो रही आफत की बारिश के बाद सोशल मीडिया पर सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर सवाल उठाया जा रहा है।

जान हथेली पर रख उफनती नदी पार कर रहे बच्चे, देखें Kullu Viral Video

निखिल सैनी नामक एक्स हैंडल यूजर ने कुल्लू वायरल वीडियो से जुड़ा प्रकरण पोस्ट किया है।

Watch Video

वायरल वीडियो कुल्लू के सैंज घाटी का है जहां भारी बारिश के बाद नदी उफान पर नजर आ रही है। इस दौरान पीठ पर स्कूल का बस्ता लिए एक बच्चा अपनी जान हथेली पर रख नदी पार करता है। नदी पार करने के लिए कोई स्थायी पुल नहीं है। स्थानीय लोग अस्थायी जुगाड़ के सहारे अपना जीवन दांव पर लगातर नदी पार करते नजर आ रहे हैं। Kullu Viral Video प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की दीन-हीन दशा को दर्शाता है। ये एक बानगी मात्र है। इससे इतर भी मनाली, शिमला, मंडी, चंबा समेत सूबे के विभिन्न हिस्सों से तमाम ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें आफत की बारिश की भेंट चढ़े लोगों पर मंडराते खतरे को देखा जा चुका है।

कुल्लू वायरल वीडियो देख सिस्टम पर उठे सवाल

पहाड़ों से घिरा हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां हर वर्ष भारी बारिश और बाढ़ से खूब तबाही मचती है। हालांकि, इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नजर नहीं आता है। यही वजह है कि Kullu Viral Video देख भी लोग सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। निखिल सैनी नामक एक्स यूजर वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखते हैं कि “अगर ये किसी नेता के घर का रास्ता होता, तो सरकार और प्रशासन या तो इंसानी पुल बना देते या फिर नदी में खुद पुल बना लेते। लेकिन आम आदमी के लिए जब तक एक-दो लोग मर न जाए, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।” ये सिस्टम के लिए बड़ा तंज है, ताकि किसी भी तरह व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories