Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow Video: हंगामा, लात-घूसे और फिर चीख-चिल्लाहट! लखनऊ के इस पुलिस चौकी...

Lucknow Video: हंगामा, लात-घूसे और फिर चीख-चिल्लाहट! लखनऊ के इस पुलिस चौकी में जमकर मचा तांडव, एक-दूसरे पर टूट पड़े लोग

Lucknow Video: सोशल मीडिया पर लखनऊ में स्थित गाजीपुर थाना क्षेत्रांर्गत सेक्टर-19 पुलिस चौकी में मारपीट का एक प्रकरण सामने आया है। इस प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दो गुटों को आपस में हाथापाई करते देखा जा सकता है। लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।

0
Picture Credit: 'X' Screen grab from Ayushman Pandey

Lucknow Video: सोशल मीडिया पर एक हंगामा, लात-घूसों का चलना और फिर चीख-चिल्लाहट मचना सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित सेक्टर-19 पुलिस चौकी पर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस प्रकरण में जमकर लात-घूसे चले हैं। राजधानी लखनऊ में हुई मारपीट से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। लखनऊ वीडियो में दो गुटों को आपस में लड़ते-भिड़ते और फिर हाथापाई करते देखा जा सकता है। पुलिस ने Lucknow Video से जुड़े इस प्रकरण का संज्ञान ले लिया है। लखनऊ पुलिस की ओर से बयान जारी कर कार्रवाई की बात कही गई है।

Lucknow Video पुलिस चौकी में जमकर चले लात-घूसे

आयुष्मान पांडे नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र में स्थित सेक्टर-19 पुलिस चौकी पर हुई मारपीट का जिक्र है।

Watch Video

यूजर द्वारा जारी किए गए लखनऊ वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो गुट आपस में हाथापाई कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया तो मामला किसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा लगा। जैसे फिल्मों में पुलिस चौकी में पहुंच कर अभिनेता या बाहुबलियों द्वारा मारपीट की जाती है, वैसे ही सेक्टर-19 पुलिस चौकी का हाल भी नजर आया। हालांकि, Lucknow Video से जुड़ा प्रकरण Innova कार की खरीदारी को लेकर था। अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘इनोवा क्रिस्टा’ गाड़ी खरीदने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट की स्थिति बन गई।

स्थानीय पुलिस ने लिया लखनऊ वीडियो का संज्ञान

लखनऊ पुलिस ने सेक्टर-19 पुलिस चौकी में दो गुटों के बीच हुई मारपीट से जुडे़ मामले का संज्ञान लिया है। Lucknow Video को देखते हुए पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की बात कही है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर लखनऊ के थाना गाजीपुर पर अभियोग पंजीकृत है। पुलिस जांचोपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई को अमल में ला रही है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि वीडियो में मारपीट कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version