Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ में पहुंचने के लिए दुनियाभर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे है, आलम यह है कि प्रयागराज पहुंचने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है, गाड़ियों की कई किलोमीटर लंबी कतारे, स्टेशन पर यात्रियों का जनसैलाब, और फ्लाइट के किराए में भारी बढ़ोतरी यानि आसान भाषा में कहे तो प्रयागराज पहुंचना अपने आप में एक टॉस्क बन गया है, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पटना रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है, जहां राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। ट्रेन के अंदर घुसने के लिए लोग आप में मारामारी करते हुए दिख रहे है। वहीं Maha Kumbh 2025 Viral Video पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो को Sukesh Ranjan नाम के एक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में यात्रियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, भीड़ ट्रेन में घुसने के लिए दौड़ पड़ी। वीडियो में देख सकते है कि ट्रेन के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं है, लेकिन फिर भी प्लेटफार्म पर मौजूद लोग ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे है,
सबसे बड़ी बात यह है कि ये कोई आम ट्रेन नहीं, यह भारत की लग्जरी ट्रेनों में एक राजधानी ट्रेन है, जिसमे यात्री यात्रा करने के लिए अच्छी खास रकम चुकाते है। वहीं अगर सुरक्षा के लिहाज से भी देखे तो भी यह बेहद चिंताजनक विषय है (Maha Kumbh 2025 Viral Video)।
Maha Kumbh 2025 Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“कमोबेश सभी ट्रेनों और स्टेशनों की ये ही हालत है। लोगों को जान की परवाह नहीं है। कुंभ के नाम पर एक narrative चलाया जा रहा है। इस भीड़ में 8 फ़रवरी को मैं भी परिवार के साथ इटावा से ट्रेन में बमुश्किल दूसरे डब्बे में चढ़ पाया”! एक और यूजर ने लिखा कि
“मेले का प्रचार करना बहुत आसान है। बिना टिकट यात्रा करना आसान है। इस भीड़ में कौन टिकट चेक करेगा”? एक और यूजर ने लिखा कि
“जब मात्र 25% जनता घर से निकलती है तब ये हाल है, अगर 50% निकल जाए कहीं जाने के लिए तब”? जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कल देर रात की है, जहां लोग माघ पूर्णिमा के शाही स्नान के लिए प्रयागराज जानें के लिए निकले थे।