Wednesday, March 19, 2025
HomeViral खबरMaha Kumbh 2025 Viral Video: देशी जुगाड़! नहीं मिला ट्रेन, बस का...

Maha Kumbh 2025 Viral Video: देशी जुगाड़! नहीं मिला ट्रेन, बस का टिकट तो, महाकुंभ में स्नान के लिए ऐसे पहुंचे 7 बिहारी दोस्त, जाने पूरे डिटेल

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025 Viral Video: भारत के लोग अपने देशी जुगाड़ के लिए जाने जाते है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां 7 बिहारी दोस्त महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए बक्सर से प्रयागराज नाव में सवार होकर पहुंच गए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये मुमकिन है, और हां तो इन लोगों को कितना समय लगा, और कितना खर्च लगा। गौरतलब है कि इस Maha Kumbh 2025 Viral Video द्वारा खूबर पसंद किया जा रहा है, और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। चलिए इस लेखक के माध्यम से हम इन सवालों का जवाब देंगे।

ट्रेन, बस का टिकट नहीं मिलने पर नाव से पहुंच 7 बिहार दोस्त

आपको बता दें कि इस वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जहां पर कुछ लोग बैठे हुए नजर आ रहे है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 और 11 फरवरी को श्रद्धालुओ से पूरा प्रयागराज पैक था, ट्रेन में भारी भीड़ के कारण पैर रखना मुश्किल हो गया था। यानि आसान भाषा में समझे तो न सड़क और न ही ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज पहुंच सकते थे, लेकिन फिर बिहार के 7 दोस्तों ने बक्सर से महाकुंभ 2025 संगम नाव से जानें का प्लान बनाया।

नाव में सवार मन्नु चौधरी बताते है कि लगातार खबरे सामने आ रही थी प्रयागराज पूरा फुल पैक है, 300 किलोमीटर तक लंबा जाम है, इसलिए हमने नाव से संगम जानें का प्लान बनाया। वह 11 फरवरी को सुबह 10 बजे बक्सर से निकले, जिसके बाद नाव की मदद से गाजीपुर, वाराणसी होते हुए 12 फरवरी की रात करीब 1 बजे प्रयागराज पहुंच गए, हालांकि उन्हें संगम से 5 किलोमीटर पहले ही उतार दिया गया था। जिसके बाद उन्हेंने आसानी से संगम में स्नान किया और वापस बक्सर की और चल पड़े।

प्रयागराज पहुंचने मं कितना लगा पैसा?

मन्नु चौधरी आगे बताते है कि हम नाव में कुल 7 लोग थे, जहां 2 लोग नाव चलाते थे और 5 लोग आराम करते थे, हमने नाव में दो इंजन लगाया था कि अगर एक इंजन खराब हो जाता है तो दूसरा चलता रहे, इसके अलावा हमने 5 किलो गैस वाला सिलेंडर, चूल्हा, 20 लीटर पेट्रोल, सब्जी, चावल, आटा और रजाई गद्दे रख लिया। जानकारी के मुताबिक आने जानें में कुल 20 हजार का खर्च आया, साथ ही आने जाने में कुल 80 से अधिक घंटों का समय लगा और लगभग 550 किलोमीटर की दूरी तय की गई। गौरतलब है कि Maha Kumbh 2025 Viral Video लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Maha Kumbh 2025 Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इस Maha Kumbh 2025 Viral Video लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“बुद्धिमान, इससे राजस्व भी उत्पन्न हो सकता है। यदि अधिक नावें होतीं, तो हम सड़कें खाली कर सकते थे”। एक और यूजर ने लिखा कि

“अब बहुत से लोग ये रास्ता अपनाने लगेंगे”। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“जहां चाहा वहां राह” गौरतलब है कि माघी पूर्णिमा के बाद भी महाकुंभ 2025 में लोगों का तांता लगा हुआ है, अभी तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके है।

Latest stories