Meerut News: मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देख पूरा जिला सन्न रह गया है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक दूसरे युवक को जो जमीन पर लेटा हुआ है, उसपर वह दनादन गोलिया बरसा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम आदिल बताया जा रहा है। वहीं अब इस हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच मेरठ पुलिस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
खूनी वारदात से दहल उठा मेरठ गला दबाकर दागी दनादन गोलिया
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का दनानदन गोलियां बरसा रहा है। इस वीडियो को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से सेयर किया गया है। दी जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले गला घोंटा, फिर सीने पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। वहीं अभी पुलिस की गिरफ्त से आरोपी बाहर है।
मेरठ पुलिस ने इस मामले में दी अहम जानकारी – Meerut News
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब मेरठ पुलिस ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि
“वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवा एक ही समुदाय के हैं और पूर्व परिचित बताए गए हैं। घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपराधी 5 टीम बनाई गई है। शीघ्र ही आवश्यक विधिक उपचार की आवश्यकता होगी”।
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है मेरठ में हुई वारदात के अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“बदमाशो ने नहीं उसके ही साथ और पड़ोसी हमजा ने ये किया है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“ऐसे हत्यारों का फूल एनकाउंटर होना चाहिए”। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक घटना के बाद आरोपी फरार है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।