Amrapali Dubey: भोजपुरी फिल्मों और गानों की जान और शान आम्रपाली दुबे को कहा जाता है। वैसे तो एक्ट्रेस की जोड़ी सभी Bhojpuri Actor के साथ जमती है। लेकिन Dinesh Lal Yadav उर्फ Nirahua के साथ उनकी जोड़ी रील और रियल दोनों में ही पसंद की जाती है। निरहुआ वैसे तो शादीशुदा है लेकिन लेकिन कई बार अफवाहों में आम्रपाली के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है। इस बीच लोग सवाल भी उठाते हैं कि, आम्रपाली दुबे ने अभी तक क्यों शादी नहीं की है? अपनी शादी पर भोजपुरी हसीना ने एक पॉडकास्ट में खुलकर बोला है। जिसमें वो बता रही हैं कि, उनकी शादी भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से भी बेस्ट होगी। एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Anant Ambani से भी महंगी शादी करेंगी Amrapali Dubey
आपको बता दें, आम्रपाली दुबे ने अभी हालहि में अपनी बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में खुलकर अपनी शादी पर बयान दिया है।
Watch Video
जिसमें वो बता रही हैं कि, अगर मैं शादी करुंगी तो ऐसे करुंगी पूरी दुनिया जानेगी, मुझे लगता है अनंत अंबानी से एक दो ज्यादा ही फंक्शन करुंगी कम नहीं करुंगी। ये कहते हुए वो हंसने लग जाती है। Amrapali Dubey ने भले ही अंबानी के बेटे की तरह की अपनी शादी की बात मजाक में कही है लेकिन, उनकी बातों ये लग रहा है शायद वो अंबानी को चैलेंज कर रही हो?
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के बयान पर क्या बोले यूजर्स?
आम्रपाली दुबे का ये बयान SigmaBoy-50 नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर हजारों लाइक्स के साथ कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सपने अच्छे देख रही हो’। दूसरा लिखता है, ‘अंबानी तुम्हें खड़े-खड़े खरीद लेगा’ तो वहीं, एक यूजर एक्ट्रेस को फेंकू बता रहा है। आम्रपाली के इस वीडियो को Social Media पर काफी पसंद किया जा रहा है।