सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरMP Viral Video: कलेक्टर साहब की हनक! जिलाधिकारी ने छात्र पर दनादन...

MP Viral Video: कलेक्टर साहब की हनक! जिलाधिकारी ने छात्र पर दनादन बरसाए थप्पड़; यूजर्स प्रशासन पर उठा रहे सवाल

Date:

Related stories

MP Viral Video: अमूमन ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो वह अपने जिलाअधिकारी या प्रशासन के पास अपनी समस्या को लेकर जाते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो भिंड की बताई जा रही है, जहां एक छात्रा बैठा होता है, कलेक्टर साहब उसके पास आते है, और दनादन थप्पड़ बरसाना शुरू कर देते है। दरअसल भिंड कलेक्टर परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए कॉलेज पहुंचे थे।

इस दौरान उन्हें एक छात्र सिर्फ उत्तरपुस्तिका के साथ बैठा मिला, जबकि प्रश्न पत्र टेबल पर नहीं था। जब कलेक्टर ने छात्र से सवाल किया तो सामने आया कि प्रश्न पत्र बाहर सॉल्व कराने के लिए भेजा गया है। जिसके बाद कलेक्टर साहब तिलमिला गए और छात्र को समझाने के बजाय उनपर दनादन थप्पड़ की बरसात कर दी। जिसके बाद MP Viral Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कलेक्टर साहब की हनक ने प्रशासन पर उठाए कई तरह के सवाल

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 3 महीने पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो को Sunil Astay नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कलेक्टर साहब अंदर आते है और वह छात्र के पास जाते है, और उनसे कुछ कहते है, जिसके तुरंत बाद वह छात्रों पर दनादन थप्पड़ बरसाना शुरू कर देते है।

जिसके बाद कलेक्टर साहब पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, लोग कह रहे है कि अगर छात्र पकड़ा गया था, तो उसपर प्रशासनिक कार्रवाई करनी चाहिए थी, ना कि शारीरिक दंड देना चाहिए थी, गौरतलब है कि यह MP Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

MP Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि MP Viral Video होने के बाद यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“कलेक्टर नहीं, शिक्षक बनिए —लोकतंत्र में अफसर का काम डर फैलाना नहीं, विश्वास और सम्मान पैदा करना होता है। छात्र को थप्पड़ नहीं, सुनने की ज़रूरत थी”।

एक और यूजर्स ने लिखा कि “क्या भाई इस पर कार्रवाई होगी मुझे तो नहीं लगता है”। हालांकि अभी तक मध्यप्रदेश सरकार या कलेक्टर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Latest stories