Home Viral खबर खाने में प्याज डालने का आरोप लगाकर उग्र हुए कांवड़िया! Muzaffarnagar में...

खाने में प्याज डालने का आरोप लगाकर उग्र हुए कांवड़िया! Muzaffarnagar में ढाबे पर तोड़फोड़ कर जमकर मचाया बवाल; वीडियो वायरल

सुर्खियों में छाए Muzaffarnagar Viral Video में कांवड़ियों पर ढ़ाबा में तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप लगे हैं। वायरल वीडियो में कांवड़िया खाने में प्याज डालने का आरोप लगाकर उग्र होते और फिर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।

Picture Credit: सोशल मीडिया (ढ़ाबे पर हुई तोड़फोड़)

Muzaffarnagar Viral Video: पवित्र श्रावण मास की शुरुआत होने से पहले कांवड़ियों का जत्था शिवालयों की ओर निकल पड़ा है। 11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन महीने में कांवड़िया शिव मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान कांवड़ यात्रा में भी लाखों की संख्या में कांवड़िया शामिल होंगे। इसी कांवड़ यात्रा से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो में कांवड़ियों के एक जत्था पर ढ़ाबे में तोड़फोड़ करने और फिर हंगामा मचाने का आरोप लगा है। मुजफ्फरनगर पुलिस की एंट्री भी इस प्रकरण में हो गई है। Muzaffarnagar Viral Video का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला शांत करा कर सभी कांवड़ियों को शांतिपूर्वक भेजे जाने की बात स्वीकारी है। हालांकि, ढ़ाबे में हुई तोड़फोड़ से जुड़ा ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

ढाबे पर हुई तोड़फोड़ के बाद मचा हंगामा, देखें Muzaffarnagar Viral Video

पीयूष राय नामक यूजर के एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो में कांवड़ियों को देखा जा सकता है।

Watch Video

आरोप है कि खाने में प्याज डाले जाने के बाद कांवड़िया उग्र हो गए और ढाबे पर जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं, भीड़ के एक जत्थे द्वारा ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई और कुर्सी-मेज जहां-तहां बिखरे नजर आए। पीयूष राय के एक्स हैंडल से जारी Muzaffarnagar Viral Video में पूरे प्रसंग को समझा जा सकता है। दृश्य ये बताने को काफी है कि ढाबे पर किस हद तक तोड़फोड़ हुई होगी। टूटी पड़ी कुर्खियां और टेबल भी तोड़फोड़ से जुड़े घटनाक्रम की गवाही दे रही हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है और मामला यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

पुलिस ने लिया मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो का संज्ञान

स्थानीय पुलिस ने कांवड़ियों द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट से जुड़े प्रकरण का संज्ञान लिया है। पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि Muzaffarnagar Viral Video से जुड़ा पूरा प्रसंग थाना पुरकाजी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ढाबे का है। बीती रात भोजन के दौरान कांवड़ियों का एक जत्था खाने में प्याज डालने के आरोप लगाकर उग्र हो गया और तोड़फोड़ की गई। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करा कर कांवड़ियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। पुलिस मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो से जुड़े प्रकरण की जांच कर रही है और साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version