रविवार, जनवरी 11, 2026
होमViral खबरNamansh Sayal का मुस्कुराता हुआ आखिरी वीडियो कर रहा भावुक, दुबई एयर...

Namansh Sayal का मुस्कुराता हुआ आखिरी वीडियो कर रहा भावुक, दुबई एयर शो में तेजस उड़ाने से पहले कैमरे में कैद हुए विंग कमांडर; यूजर ने लिखा – ‘जीवन कभी-कभी क्रूर’

Date:

Related stories

Namansh Sayal: दुबई एयर शो के दौरान भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया और उसमे बैठे पायलट की इस हादसे में जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय नमांश स्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्टस के मुताबिक वीडियो दुबई एयर शो के पहले का है। भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दें कि विंग कमांडर की पत्नी भी पायलट है और उनकी 7 साल की एक बेटी भी है। चलिए आपको बताते है वीडियो से जुड़ी सभी अहम जानकारी।

नमांश स्याल का आखिरी वीडियो कर रहा भावुक

बता दें कि इस वीडियो को मेजर सुरेंद्र पूनिया नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो बनाता एक व्यक्ति नजर आ रहा है, जिसके पीछे भारत की शान तेजस खड़ा है। कुछ सेकेंड बाद नमांश स्याल वहां से गुजरते है। वह वीडियो की तरफ देखते है। अपना हालत हिलाते और मुस्कुराते हुए आगे की तरफ बढ़ जाते है।

माना जा रहा है कि यह वायरल वीडियो दुबई एयर शो के कुछ देर पहले की है। किसी ने क्या खूब कहा है कि जिंदगी का कुछ पता नहीं है वह चंद सेकेंड में बदल जाती है। बीते दिन यह विंग कमांडर के साथ हुआ। उन्होंने सोचा नहीं होगा कि यह वीडियो उनका आखिरी वीडियो होगा।

यूजर्स Namansh Sayal की वीडियो पर दे रहे है प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“बहुत प्यारा आदमी लग रहा है। जीवन कभी-कभी क्रूर हो सकता है। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“मुझे रंग दे बसंती फिल्म याद आ रही है। फिल्म में कैद तथ्य”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“सच है, सैनिकों का जीवन सबसे अप्रत्याशित होता है। नायक को सलाम”। वहीं इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories