रविवार, नवम्बर 23, 2025
होमख़ास खबरेंNamansh Sayal: दुबई एयर शो में तेजस उड़ाने के दौरान शहीद हुए...

Namansh Sayal: दुबई एयर शो में तेजस उड़ाने के दौरान शहीद हुए विंग कमांड का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर; पत्नी ने नम आंखों से दी विदाई; बेटी का मासूम चेहरा देख कांप उठेगा कलेजा

Date:

Related stories

Namansh Sayal: मालूम हो कि दुबई एयर शो के दौरान भारत की शान और फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया था। जिसमे हिमाचल के रहने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए थे। वहीं आज उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। पार्थिव शरीर देख वहां के लोगों की आंखे नम हो गई है। बता दें कि शहीद विंग कमांडर की पत्नी भी पायलट है। उनकी एक 7 साल की बेटी भी है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है। जहां शहीद विंग कमांडर की पत्नी उन्हें अंतिम विदाई देती हुई नजर आ रही है। इस दौरान वह काफी भावुक दिख रही है। इसके अलावा कई वीडियो में उनकी बेटी भी नजर आ रही है। जिसके देख कलेजा कांप उठेगा।

शहीद Namansh Sayal को पत्नी ने नम आंखों से दी आखिरी विदाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Nikhil Saini नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वी़डियो में देखा जा सकता है कि कैसे वहीं अपने दिवंगत पति को आखिरी विदाई देती हुई नजर आ रही है।

वह अपने अपने इमोशन को रोक नहीं पाती है और रोने लगती है। इसके साथ ही वहां पर मौजूद अन्य लोग भी नमांश स्याल की वीरता पर गर्व करते हुए उन्हें आखिरी विदाई देते है।

दिवंगत नमांश स्याल की बेटी को देख यूजर्स हुए भावुक

शहीद नमांश स्याल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा इस दौरान उनकी बेटी और पत्नी को एयफोर्स के अधिकारिक पार्थिव शरीर की तरफ ले जाते दिख रहा है। जिसका वीडिया अब वायरल हो रहा है। वहीं अब यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“शांति हम सभी का उन पर कर्ज है जो उनके जैसे नायकों के कारण सुरक्षित रहते हैं।”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“कोई भी शब्द उनके दुःख को कम नहीं कर सकता, लेकिन विंग कमांडर स्याल के परिवार की बहादुरी को हर भारतीय याद रखेगा। पूरा देश उनके साथ खड़ा है”। बता दें कि इस वीडियो को News Algebra नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

Latest stories