सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमViral खबरVibha Devi Viral Video: 'बाहुबली की पत्नी होना काफी..,' नीतीश कुमार के...

Vibha Devi Viral Video: ‘बाहुबली की पत्नी होना काफी..,’ नीतीश कुमार के जेडीयू की महिला विधायक को शपथ लेते देख माथा पकड़ रहे यूजर्स, योग्यता पर उठे सवाल

Date:

Related stories

Vibha Devi Viral Video: बिहार में नई सरकार बनने के बाद ये शायद पहला मौका है जब नीतीश कुमार के दल जेडीयू की सार्वजनिक रूप से किरकिरी हुई है। पूरा मामला शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ा है जहां जेडीयू की एक महिला विधायक ने मजमा लूट लिया है। दरअसल, बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी नवादा से विधायक चुने जाने के बाद आज सदन में शपथ ले रही थीं।

इस दौरान वो शपथ पत्र तक नहीं पढ़ पा रही थीं जिसके बाद टूटे-फूटे शब्दों में जैसे-तैसे शपथ पूरा हुआ। विभा देवी के शपथ ग्रहण से जुड़ा वीडियो देख यूजर्स माथा पीट रहे हैं और नई एमएलए की जमकर आलोचना कर रहे हैं। योग्यता पर सवाल उठाते हुए ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि बाहुबली की पत्नी होना काफी है, योग्यता बाद में देखी जाएगी। ये वायरल मामला फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

नीतीश कुमार के पार्टी की महिला विधायक को शपथ लेते देख माथा पकड़ रहे यूजर्स!

सोशल मीडिया पर विभा देवी कीवर्ड बनी हुई हैं। इसकी प्रमुख वजह है उनके शपथ पढ़ने की शैली। दरअसल, आज बिहार विधानसभा में नए विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा था। इसी दौरान नवादा से जेडीयू के टिकट पर विधायक चुनी गई विभा देवी भी शपथ पढ़ने उठीं। आलम ये हुआ कि विभा देवी एक-एक शब्द जैसे-तैसे जोड़-जोड़कर पढ़ रही थीं। अंतत: उन्हें अपनी सहयोगी मनोरमा देवी की मदद लेनी पड़ी।

राजेश साहू नामक एक्स हैंडल यूजर ने प्रकरण से जुड़ा विभा देवी वायरल वीडियो पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में महिला विधायक की स्थिति देखी जा सकती है। तमाम कोशिशों के बावजूद वो जैसे-तैसे शपथ पढ़ पाने में कामयाब होती नजर आ रही हैं। उनकी इस अदा को देख सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है और यूजर्स जमकर सवाल उठाल रहे हैं।

महिला विधायक विभा देवी की योग्यता पर उठे सवाल

जो विधायक सदन में सबके समक्ष शपथ तक ठीक से नहीं पढ़ पा रहा, वो भला क्षेत्र का विकास क्या करेगा। ऐसा हम नहीं, बल्कि वो तमाम एक्स यूजर लिख रहे हैं तो जेडीयू विधायक विभा देवी की शपथ देख माथा पीट रहे हैं।

मोहम्मद जावेद नामक एक्स हैंडल यूजर विधायक विभा देवी की आलोचना करते हुए लिखते हैं “बाहुबली की पत्नी होना काफी है, योग्यता बाद में देखी जाएगी — जनता का भविष्य भगवान भरोसे!”

हरियाणवी ताई नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं “अगर शपथ पत्र पढ़ना भी मुश्किल हो जाए, तो जिम्मेदारियाँ निभाना कितना मुश्किल होगा… बिहार की राजनीति में स्तर गिरता नहीं, लगातार गिराया जाता है।”

प्रतीक यादव का कहना है कि “बाहुबली पति ने चुनाव लड़ा दिया। जनता ने भी बाहुबली की पत्नी के नाम पर चुनाव जीता दिया। अब जनता जाने और उसका काम जाने।” इससे इतर भी तमाम अन्य लोग हैं जो विभा देवी वायरल वीडियो को देखकर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories