Pawan Singh : भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी सुरीली आवाज का डंका बजाने वाले पावर स्टार आज 5 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर और सिंगर Pawan Singh ने यूं तो कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है लेकिन, उनकी सबसे ज्यादा जोड़ी बिहार की शेरनी कही जाने वाली Akshara Singh के साथ जमीं. इतना ही नहीं भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी जगत में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से आग लगाने वाली एक्ट्रेस Monalisa के साथ भी उन्हें खूब पसंद किया गया है. आज हम आपको इन दोनों भोजपुरी बालाओं के साथ पवन सिंह के दो सबसे ज्यादा व्यूज बटोरने वाले Bhojpuri Song के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए पावर स्टार के बर्थडे पर जानते हैं, इन दोनों में से किस Bhojpuri Actress के साथ यूट्यूब पर पावर स्टार का सिक्का चला है.
Pawan Singh और Akshara Singh का ‘हमहू जवान बानी तुहु जवान’ Bhojpuri Song खूब किया गया पसंद
Pawan Singh का Akshara Singh के साथ सबसे हिट भोजपुरी सॉन्ग ‘हमहू जवान बानी तुहु जवान’ है.
ये Bhojpuri Film सत्या का गाना है. ये गाना भले ही 7 साल पुराना हो लेकिन आज भी इस भोजपुरी सॉन्ग को काफी देखा और सुना जाता है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये गाना Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर 7 साल पहले अपलोड किया गया था. साल 2025 में अभी खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है वहीं, हजारों कमेंट आ चुके हैं. इस गाने को खुद पवन सिंह और हनी बी ने मिलकर गया था. ये एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग है, इसे रात के समय में किसी पार्क में फिल्माया गया है.
Monalisa के साथ Pawan Singh ने दिया हिट “मकईया में राजा जी” भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट एक्ट्रेस में गिने जाने वाली Monalisa ने “मकईया में राजा जी” Bhojpuri Song में Pawan Singh के साथ ऐसा डांस किया कि, यूजर्स खुद को तारीफ करने से नहीं रोक सके.
मोनालिसा और पवन सिंह का ये Bhojpuri Song दरार फिल्म का है. ये गाना 9 साल पहले आया था. इसे Wave Music नाम के यूटयूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.गानें में पवन सिंह मोनालिसा के साथ डांस कर रहे हैं. ये एक तड़कता-भड़कता आइटम नंबर है. इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, हजारों कमेंट आ चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह और खूशबू जैन ने गाया है.
अक्षरा सिंह या मोनालिसा जानें पवन सिंह ने किसके साथ YouTube पर बटोरे सबसे ज्यादा व्यूज
Pawan Singh ने Akshara Singh और Monalisa दोनों एक्ट्रेस के साथ ही सुपरहिट Bhojpuri Song किए हैं. अक्षरा सिंह के साथ पावर स्टार के ‘हमहू जवान बानी तुहु जवान’ गाने पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, मोनालिसा के साथ “मकईया में राजा जी” भोजपुरी गाना किया है. इस भोजपुरी सॉन्ग पर 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. यूट्यूब पर पवन सिंह को अक्षरा सिंह के साथ पसंद किया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।