Pakistani People React On India France Deal: पीएम मोदी अपने विदेश के दौरे पर है। बता दें कि एआई समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था, यहां तक की खुद फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron प्रधानमंत्री को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत – फ्रांस रॉकेट लॉन्चर डील का न्योता दिया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां पाकिस्तानी लोग इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और अपने ही सरकार पर जमकर तंज कस रहे है। बता दें कि इस वीडियो को एक पाकिस्तानी यूट्यूब से शेयर किया गया है।
जमकर वायरल हो रहा है पाकिस्तानी वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को Real entertainment tv नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जहां यूट्यूबर कई लोगों और महिला से सवाल पूछता है कि “आप जॉब करती है मुझे बताए जो आप जॉब कर रही है नौजवान है, जो सैलरी मिलती है, आपको लगता है कि इतनी सैलरी से घर चल जाता है”?
इस पर महिला कहती है कि “नहीं बिल्कुल नहीं मेरे ख्याल में तो बड़ा ही मुश्किल सरवाइव हो रहा है अच्छा हमारा सबसे मेन चीज यही है कि हमारे मुल्क के जो हुक्मरान है यही सही नहीं है ये इतने टैक्स और इतना सारा कुछ मिला देते है कि सैलरी पूरी नहीं पड़ती है और नौजवान तो बाहर जाते नजर आ रहे हैं। हमारे आवाम के पास जो नौजवान हमारी नसल खराब हो रही है”।
पाकिस्तानी लोगों ने अपने ही सरकार को लताड़ा
यूट्यूबर द्वारा दूसरा सवाल पूछे जानें पर कि “भारत ने अपना रॉकेट लंचर जो सिस्टम है ना वो फ्रांस को ऑफर किया है, आप इसपर क्या कहना चाहेंगे पाकिस्तान टेक्नोलॉजी में या मतलब डिफेंस इक्विपमेंट्स में कहां खड़ा है इंडिया कहां पे खड़ा है क्या कहना चाहेंगे”? व्यक्ति कहता है कि “पाकिस्तान तो टेक्नोलॉजी में भी देखा जाए तो कुछ नहीं है हमसे देख लिया जाए तो बांग्लादेश भी काफी ऊपर चला गया है”। उसके अलावा देख ले हमारी अब जितनी भी यंग जनरेशन है वो आउट ऑफ कंट्री जाना चाह रही है इसकी रीजन यह है कि पाकिस्तान में देखें जॉब नहीं मिलती”।
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया – Pakistani People React On India France Deal
बताते चले कि इस वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“हम हिन्दुस्तानी हैं जनाब हिन्दुस्तान तरक्की की ओर अग्रसर है और एक पाकिस्तानी है जो आंतकवादी पाल रहा है और तुम्हारे साथ तुम्हारा भाई कंगलादेश भी है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“पाकिस्तान खुद को बेहतर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि वह अपनी शिक्षा प्रणाली में सुधार करे और अपनी अर्थव्यवस्था को विदेशों से सामान खरीदने के बजाय विनिर्माण के लिए विस्तारित करे, अन्यथा यह वैसा ही बना रहेगा”। गौरतलब है कि पाकिस्तान के लोग भी अपनी सरकार पर जमकर कटाक्ष कर रहे है।