Home ख़ास खबरें PM Modi US Visit: ‘ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर दो देशों के मुखिया...

PM Modi US Visit: ‘ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर दो देशों के मुखिया ना…; Gautam Adani रिश्वतखोरी मामले के मुद्दे पर पीएम मोदी की दो टूक; विपक्ष के भी उड़े होश

PM Modi US Visit: अमेरिका में Gautam Adani पर लगे रिश्वतखोरी मामले पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PM Modi US Visit
PM Modi - फाइल फोटो

PM Modi US Visit: गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप लगा था। जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष पीएम मोदी से जबाव मांग रहा था, वहीं अब इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देकर विपक्ष को चुप कर दिया है। गौरतलब है प्रधानमंत्री अपने 2 दिवसीय अमेरिका दौरे पर है। जहां उन्होने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया, जिसमे गौतम अडानी का मुद्दा भी शामिल था।

PM Modi US Visit के दौरान Gautam Adani मुद्दें पर बोले प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका में भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी और उनके साथी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा था। इसी मुद्दे पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि “भारत एक लोकतांत्रिक देश है, और हमारे सरकार और संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है, हम पूरे विश्व को एक अपना परिवार मानते है। हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं।

दूसरी बात है कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुख्या न मिलते है, न बैठते, न बात करते है”। गौरतलब है कि गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बाद से ही पूरा विपक्ष पीएम मोदी से सवाल पूछ रहा था। वहीं PM Modi US Visit के कई मायने निकाले जा रहे है, जिससे भारत को आने वाले समय में फायदा मिल सकता है।

क्या था पूरा मामला?

अमेरिकी अभियोजकों ने एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी पर कथित तौर पर अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत की व्यवस्था करने और अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने में मदद करने का आरोप लगाया है। हालांकि ट्रंप ने इसपर रोक लगा दी है। वहीं अब पीएम मोदी ने अपने बयानों से विपक्ष की बोलती बंद कर दी है।

पीएम मोदी के बयान पर Rahul Gandhi ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि “देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया!

जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है”। गौरतलब है कि PM Modi US Visit के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कुछ अहम मुद्दों पर साझेदारी भी हुई।

Exit mobile version