Pakistani People React On PM Modi – Donald Trump Meet: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर थे, जहां उन्होंने देश के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, लेकिन जो देश इस मुलाकात से सबसे ज्यादा घबराया है, वह है, पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां पाकिस्तानी लोग इस मुलाकात के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, इसके साथ ही वह अपनी सरकार की भी आईना दिखा रहे है।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को Real entertainment tv नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जहां यूट्यूबर कई लोगों और महिला से सवाल पूछता है। यूट्यूबर द्वारा एक व्यक्ति से सवाल पूछने पर कि “क्या ऐसी पॉलिसी है इंडिया की इंडिया अपनी मर्जी की मानते हैं जो माननी हो वो मानते हैं जो ना माननी हो वो नहीं मानते फिर भी हर कंट्री जो बड़े-बड़े कंट्री हैं रशिया की बात करें यूएस की बात करें वो उनके साथ फ्रेंडशिप करते हैं या उनके साथ ट्रेड करना उनकी मजबूरी है”। इस पर व्यक्ति जवाब देता है कि
“वही जिंदा रहती है जो कि आजाद होता है हम आजाद नहीं है 1951 से जब से हमने यह डिसीजन लिया था लकत अली खान के दौर में रशिया का जो हमें इन्विटेशन आया था उसको हमने खत्म करके जब इसको हमने अपनाया था यूएस का उस दिन से आज तक हम इनके वो गुलाम बन के रह गए हैं हमने कभी भी इनसे हट के कुछ डिसीजन लिया तो हमारे ऊपर जब व मुख्तलिफ किस्म की पाबंदियां जैसे मुशी पाबंदियां आपने ऑयल नहीं लेना आपने उससे यह नहीं लेना,
आप बात करें तो इंडिया जो है वो हमेशा से इस मामले में इंडिपेंडेंट रहा है वो उनके एलय भी है लेकिन वो वो देखते हैं कि हमारे मुल्क को किससे फायदा हो रहा है अगर उनको ऑयल जो वो उसमें सस्ता मिल रहा है तो वो सस्ता लेंगे रीजन यह है कि वहां के हुक्मरान जो है वो अपनी आवाम का भला सोचते है” (Pakistani People React On PM Modi – Donald Trump Meet)।
वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया – Pakistani People React On PM Modi – Donald Trump Meet
बता दें कि इस वायरल वीडियो पर अब लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर्स ने लिखा कि

भाई साहब ने बहुत ही अच्छी बात बताई, कि दूध कि रखवाली के लिए बिली बेठाई, इनका कहना है कि, आंतकवाद को ख़तम करो, हिन्दुस्थान जिंदाबाद। एक और यूजर ने लिखा कि

“शोएब भाई! ये दोनो वकील आम पाकिस्तानी से अलग सोच रखने वाले हैं, ये अगर राजनीति में काम करेंगे तो आवाम का भला हो सकता है”। वहीं मुलाकात के बाद ट्रंप भारत पांचवी पीढ़ी का एफ-35 विमान देने की सोच रहा है।