Monday, March 17, 2025
HomeViral खबर'भारत हारेगा जिस दिन उसका…; सेमीफाइनल में Australia के खिलाफ इंडिया की...

‘भारत हारेगा जिस दिन उसका…; सेमीफाइनल में Australia के खिलाफ इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्तानी लोगों ने दी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pakistani Reaction on Indias Win Over Australia: बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए Champions Trophy के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी बीच अब पाकिस्तानी लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत की शानदार जीत का असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा, जो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है, बता दें कि पाकिस्तानी लोगों ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जमकर वायरल हो रहा है पाकिस्तानी वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को Real entertainment tv नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जहां यूट्यूबर वहां पर मौजूद लोगों से भारत की शानदार जीत पर उनकी प्रतिक्रिया ले रहे है। यूट्यूबर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया या उनके बल्लेबाजों ने” इसपर पर एक बुजुर्ग कहते है कि

“इंडिया की पूरी टीम में यानी जितने भी डिपार्टमेंट बनते हैं फील्डिंग बनती है बैटिंग बनती है बॉलिंग बनती है, उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किया है। इसके बाद यूट्यूबर दूसरे व्यक्ति से सवाल करते है कि “भाई आप क्या कहना चाहेंगे इसपर” व्यक्ति कहता है कि “जिसको सपोर्ट करते हैं वो हार जाते हैं, पाकिस्तान को स्पोर्ट किया वह भी हार गए।

भारत हारेगा जिस दिन उसका दिन खराब होगा

यूट्यूबर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “इंडिया की टीम का क्या लक चला है, या फिर खिलाड़ी बेलेस्ड थे”, इसपर व्यक्ति कहता है कि “दुबई भारत का होम ग्राउंड बन चुका है, कप्तान की ड्यूटी यही होती है, जो उसको दिया गया उसने उसी के साथ मुकाबला करना होता है लेकिन एक बात ठीक है मैंने जो पहले भी बात की थी ना कि, इंडिया उस दिन हारेगा जिस दिन उसका दिन नहीं होगा जिस दिन बैड लक होगा व परफॉमेंस की वजह से नहीं हारेगा”।

Pakistani Reaction on Indias Win Over Australia पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“शोएब भाई, चाचा ने भारत में सकारात्मक चयन के बारे में सही कहा। हमारे पास प्लेइंग 11 के अलावा 45 से अधिक खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे हैं”। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“आपके वीडियो इस प्रकार के स्थानीय लोगों पर विचार करते हैं जो तथ्यों को बोलने का साहस रखते हैं। यह बहुत सराहनीय है”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“चाचा को तो बहुत गहरा ज्ञान है क्रिकेट की मजा ए गया चाचा को सुन के ये पूरा वीडियो चाचा के नाम भारत पंजाब की ओर से ढेर सारा सम्मान”।

Latest stories