Pakistani People React to Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा के नतीजे सामने आ चुके है, गौरतलब है कि बीजेपी ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। सबसे खास बात यह है कि पूरे 27 साल बाद बीजेपी को दिल्ली की सत्ता की चाबी मिल गई है। इसी बीच बीजेपी की शानदार जीत का असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा, बता दें कि लोगों ने Delhi Election Results पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है, इसी बीच पाकिस्तानी लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
जमकर वायरल हो रहा है पाकिस्तानी वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को Naila Pakistani Reaction नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जहां महिला यूट्यूबर वहां पर मौजूद लोगों से दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट पर प्रतिक्रिया जान रही है। यूट्यूबर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “मोदी साहब की क्या रणनीति रही है कि वह दिल्ली के अंदर जीत जाते है”,
इसपर वहां पर खड़ा एक सख्स कहता है कि “नरेंद्र मोदी है वो आम लोगों की माइंड के साथ खेल रहे है वो हर हर वो पॉलिसी बना रहा है जो ग्रास रूट लेवल पे जाकर आम आदमी को फायदा देती है जैसे कि जैसे कि वहां पे एजुकेशन के लिए बहुत बहुत अच्छा काम कर रहा है(Pakistani People React to Delhi Election Results)।
PM Modi को लेकर क्या बोले पाकिस्तान के लोग
बातचीत के दौरान एक सख्स ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ कि उन्होंने कहा कि “मोदी है तो मुमकिन है और मोदी एक ब्रांड है और ब्रांड जो है उसका जो क्रेज है वो कभी खत्म नहीं होता एज अ पाकिस्तानी आपको लगता है कि ये नैरेटिव काम करता है इंडिया में तो अभी तक काम कर रहा है”।
Pakistani People React to Delhi Election Results पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब कि इस यूजर्स ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, एक यूजर ने लिखा कि मोदी है तो

“मुमकिन है, ये गारंटी है”। एक और यूजर ने

“लिखा कि हिंदुत्व नही। मोदी की ईमानदारी काम करने की लगन उसे जीता रही है”। एक और यूजर ने लिखा कि

“मैं मोदी जी का समर्थन हिंदू के तौर पर नहीं, बल्कि एक सच्चे भारतीय, अच्छे भारतीय और महान भारतीय के तौर पर करता हूं।”