Pappu Yadav Viral Video: गर्दनीबाग धरना स्थल पर BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (Protest Against BPSC) जारी है। अभ्यर्थी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। पटना में चल रहे इस प्रदर्शन को विपक्ष के कई नेताओं का समर्थन मिल चुका है। पूर्णिया सांसद (Purnia MP) पप्पू यादव भी उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को समर्थन दिया है। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पटना (Patna) में गरजते हुए कहा कि “प्रशासन लाठी चार्ज करेगी तो हम मरने के लिए इनके साथ खड़े हैं। हम हर तरह से प्रदर्शनकारी बच्चों के साथ हैं।” पप्पू यादव के बयान से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल (Pappu Yadav Viral Video) हो रहा है।
Pappu Yadav Viral Video पटना में BPSC अभ्यर्थियों के बीच गरजे Purnia MP!
बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पटना में डेरा जमा लिया है। पिछले दो दिनों से वे अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
Watch Video
बीते शाम वो पटना (Patna) में बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ थे। उस दौरान पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि “हम बच्चों से आग्रह करेंगे आप ये लाठी भूलिएगा नहीं। हम लोग इस लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हैं और न्यायिक जांच की मांग करते हैं। बीपीएससी में हुई धांधली के खिलाफ हम मांग करते हैं कि हाईकोर्ट की बेंच इसकी जांच करे। जब तक हाईकोर्ट की बेंच जांच नहीं करती है, तब तक परीक्षा को रोका जाए। प्रशासन लाठी चार्ज करेगी तो हम मरने के लिए इनके साथ खड़े हैं। हम हर तरह से प्रदर्शनकारी बच्चों के साथ हैं। इनके भावनाओं के साथ हैं और इनके अनुकूल हैं।”
सांसद पप्पू यादव ने गर्दनीबाग पहुंचकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से की मुलाकात
सांसद पप्पू यादव ने पटना में स्थित गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की है। FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में पप्पू यादव अभ्यर्थियों से मिलते नजर आ रहे हैं। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए निशाना साधा है। पूर्णिया सांसद का कहना है कि एक तो सरकार रोजगार के अवसर नहीं पैदा करती और परीक्षाएं भी सही ढ़ंग से नहीं आयोजित करा पाती है। पप्पू यादव ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए प्रशासन पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है।