सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंPatna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO...

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Date:

Related stories

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि आपस में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के सम्यागढ थाना में तैनात एक दारोगा ने SHO के खिलाप गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट की बात कह दी है। FirstBiharJharkhand के एक्स हैंडल से जारी पटना वीडियो में दारोगा को दुख भरी दास्तां कहते सुना जा सकता है। पीड़ित दारोगा का कहना है कि गश्ती के लिए थाने पर पहुंचने के बाद एसएचओ बिना मतलब बिगड़ गए और थप्पड़ जड़ दिया। Patna Video में इस प्रकरण को विस्तार से समझा और जाना जा सकता है। साथ ही पीड़ित दारोगा की दुख भरी दास्तां भी सुनी जा सकती है।

Patna Video SHO साहब के थप्पड़ का शिकार हुए दारोगा की आपबीती!

समाचार चैनल FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से पटना से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है।

Watch Video

पटना वीडियो में बिहार पुलिस के एक दारोगा को अपनी पीड़ा साझा करते हुए सुना जा सकता है। वर्दीधारी दारोगा छोटेलाल कुमार का आरोप है कि वे गश्ती के लिए देर रात करीब 10 बजे थाने पर पहुंचे थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक ने उनके साथ बदसलूकी की। थानाध्यक्ष ने गाली-गलौच कर दारोगा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने दारोगा पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ब्रेथ एनलाइजर से जांच भी की। पीड़ित दारोगा का आरोप है कि शराब की पुष्टि न होने पर थानाध्यक्ष बिफर पड़े और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

एसएसपी को सौंपी गई पटना वीडियो से जुड़े मामले की जांच

दारोगा की पिटाई से जुड़े पटना वीडियो की जांच बाढ़ एसएसपी राकेश कुमार को सौंपी गई है। ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है। ग्रामीण एसपी का कहना है कि Patna Video से जुड़े हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी। इस प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी, ताकि अन्य अधिकारियों के समक्ष एक नजीर पेश किया जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories