Pawan Singh: पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह और चांदनी सिंह की नजदीकियों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. Bhojpuri Actress Chandani Singh लगातार अपने इंस्टाग्राम पर पावर स्टार के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर रही हैं. जिसके बाद फैंस उन्हें पवन सिंह की होने वाली तीसरी पत्नी बताने लगे हैं. इसके साथ ही कुछ फैंस कमेंट बॉक्स में चांदनी को भाभी बोल रहे हैं. इन तमाम अफवाहों और अटकलों के बीच आज हम आपके लिए पवन सिंह और चांदनी सिंह के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग लेकर आए हैं. इस लिस्ट में ‘बबुआन’ से लेकर ‘मह के देखा देम’ और ‘नजरिया ना लागे’ जैसे गाने शामिल हैं. इन Bhojpuri Song ने YouTube पर बवाल मचाया हुआ है. इन वीडियोज पर करोड़ों में व्यूज हैं.
Pawan Singh और Chandani Singh का ‘बबुआन’ Bhojpuri Song
चांदनी सिंह और पवन सिंह की जोड़ी ने वैसे तो कई सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग दिए हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से YouTube पर ‘बबुआन’ Bhojpuri Song काफी देखा और सुना जा रहा है.
ये एक रोमांटिक आइटम नंबर है. इस गाने में Pawan Singh और Chandani Singh काफी अच्छा डांस और रोमांस कर रहे हैं. इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स इतना अच्छा है कि, लोग इसे सुनते ही झूम उठते हैं. इस Bhojpuri Song को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने को 2024 में अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 6 करोड़ 33 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसे Sur Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
‘मह के देखा देम’ नाम के भोजपुरी सॉन्ग से पवन सिंह और Chandani Singh ने फैंस का जीता दिल
पवन सिंह और चांदनी सिंह का साल 2023 में ‘मह के देखा देम’ नाम का भोजपुरी सॉन्ग आया था. ये भी एक रोमांटिक गाना है.
इसमें पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इसे SPEED RECORDS BHOJPURI नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. Pawan Singh के इस Bhojpuri Song पर 2 करोड़ 99 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. शादियों और समारोह में ये काफी बजता है. पावर स्टार और चांदनी सिंह की जोड़ी ने Mah Ke Dekha Dem गाने में आग लगा दी.
पावर स्टार और चांदनी सिंह के ‘नजरिया ना लागे’ Bhojpuri Song ने खूब मचाया धमाल
पावर स्टार और चांदनी सिंह के सुपर हिट Bhojpuri Song का जिक्र हो उसमें ‘नजरिया ना लागे’ का नाम ना हो… ऐसा तो हो ही नहीं सकता है.

नोट: तकनीकी खराबी के कारण ये वीडियो नहीं लग रही है. गाने को देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
ये गाना PRA Films Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर साल 2021 में अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 12 करोड़ 61 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.Najariya Na Lage भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज के इतने दिनों के बाद भी यूट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है. ये एक बेहद रोमांटिक गाना है जिसे बंद कमरे में रिकॉर्ड किया गया है.
पवन सिंह और चांदनी सिंह के सबसे सुपरहिट गानों में ये मानें जाते हैं. इन्हें यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है.