Poonam Pandey: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी और ब्यूटी क्वीन अगर पूनम पांडे को कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि उनका नाम काम की वजह से कम और विवादों के कारण ज्यादा खबरों में रहता है। कैमरे के सामने टॉपलैस होना हो या फिर मौत की फर्जी खबर फैलाना हो, ऐसी तमाम Controversy एक्ट्रेस के नाम से जुड़ी हैं, जिनसे इंटरनेट हिल गया था। एक बार फिर से बोल्ड और सेक्सी पूनम पांडे खबरों में है। दरअसल, एक्ट्रेस के साथ एक फैंन ने मीडिया के कैमरों के सामने गंदी हरकत करनी की कोशिश की है। एक लड़का फोटो क्लिक करने के लिए Poonam Pandey के करीब आया फिर जबरन किस करने की कोशिश करने लगा, तभी वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे रोक दिया। इस घटना के बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन अब सामने आया है।
फैंस की गंदी हरकत पर क्या बोली Poonam Pandey?
पूनम पांडे का इस घटना के बाद आया पहला रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram Account पर viralbhayani ने पोस्ट किया है।
Watch Post
जिसमें वह उस लड़के पर बात कर रही है, जिसने उनके साथ गंदी हरकत की थी। पूनम बता रही हैं कि, वह काफी डर गई थी। इस दौरान मीडिया कर्मी उनसे पूछ रहे हैं आप काफी नर्वस और और डरी हुई दिख रही हैं। इस पर एक्ट्रेस बोलती हैं कि, ये सबकुछ इतना अचानक हुआ वो समझ ही नहीं सकी। वहीं, वह उस लड़के पर ये भी कह रही है कि, दिन मैं दारु कौन पीता है? मीडिया से वह कह रही हैं कि, अभी जाओ। इस दौरान एक्ट्रेस काफी घबराई -सहमी और लड़खड़ाती हुई दिखीं। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि, इस घटना का असर उनके ऊपर काफी हुआ है।
पूनम पांडे को यूजर्स कर रहे ट्रोल
दिन दहाड़े पूनम पांडे के साथ हुई इस घटना की मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। इस बीच एक्ट्रेस के इस रिएक्शन वीडियो पर लोग खुलकर कमेंट कर रहे हैं।
Watch Post
Video Credit: instantbollywood
viralbhayani के अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक्ट्रेस के इस रिएक्शन पर थोड़ी ही देर में 4800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘प्लीज पहले जैकेट सही से पहने’। दूसरा लिखता है कि, ‘नौटंकी चालू है’। तीसरा लिखता है कि, ‘ये स्क्रिप्टेड है’। अधिकतर यूजर्स पूनम पांडे को कमेंट्स करके ट्रोल कर रहे हैं।