Viral Video : इंसान और कुत्ते का साथ आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से ही है. स्थिति और समय जो भी रहा हो लेकिन, कुत्ता हमेशा इंसान के साथ रहा और वफादारी निभाता रहा है . आज के कलयुग में भी कुत्ते की वफादारी से जुड़े हुए कई सारे वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं जिन्हें, देखकर दिल को काफी सुकून मिलता है. लेकिन आज का यह वायरल वीडियो आपको भावुक कर सकता है. दरअसल, इस वीडियो में एक कुत्ते की ऐसी बेबसी और ऐसा दर्द दिखाया गया है जिसे देखकर आपका मन रो उठेगा. एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद वह अर्थी के पास बैठकर उठाता हुआ दिख रहा है . यह पालतू कुत्ता जिस तरह से महिला पर लिपट रहा है उसे देखकर किसी की आंखें भी नम हो सकती है.
महिला की मौत पर कुत्ता हुआ भावुक
इस Viral Video को mukeshyadav98854 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला की अर्थी के पास कुत्ता बैठा हुआ है. बेजुबान जानवर महिला को जगाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन यह कुत्ता इस बात से बेखबर है कि, उसे रोटी देने वाली महिला अब नहीं रही. जिस तरह से कुत्ता महिला से लिपट कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग रही होगी. कुत्ते को काफी अफसोस और शायद एक उम्मीद भी है कि यह महिला जाग जाए और उसके साथ खेले लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है.
Viral Video रुला देगा
यह वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किया गया है. वीडियो पर अब तक कई सारी लाइक और कमेंट आ चुके हैं. अधिकतर यूजर का कहना है कि, इंसानों से अच्छे तो कुत्ते होते हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स की आंखें नाम है और वह रोते हुए इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वीडियो यूजर्स को रुला रहा है.