Home देश & राज्य Proteinuria Treatment: किडनी फेलियर! पेशाब में आ रहा है झाग तो हो...

Proteinuria Treatment: किडनी फेलियर! पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाएं सावधान, लापरवाही ले सकती है जान

Proteinuria Treatment: पेशाब में झाग आना कई मुसीबतों का संकेत होता है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जरा सी लापरवाही किडनी की समस्या को उत्पन्न कर सकती है।

Proteinuria Treatment
Picture Credit: Google Proteinuria Treatment

Proteinuria Treatment: यूरिन बॉडी से निकलने वाला एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से तमाम तरह की बीमारियों का पता टेस्ट के द्वारा लगाया जाता है। इसलिए पेशाब यानी की Urine में अगर थोड़े भी बदलाव होते हैं तो बहुत मुमकिन है शरीर में कोई बीमारी पनपना शुरु हो चुकी है।जो कि, आने वाले समय में आपको बीमार कर सकती है। आज हम आपको पेशाब में आने वाले झागों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन लोगों के यूरिन में अचानक से स्मैल आना शुरु हो जाए और बहुत झाग दिखने लगें तो उन्हें डॉक्टर की राय जरुर जाननी चाहिए और समय रहते हैं, इसका इलाज भी करवा लेना चाहिए। क्योंकि जरा सी लापरवाही किडनी फेलियर की तरफ ले जा सकती है। पेशाब से झाग आने को Proteinuria कहते हैं।

पेशाब से झाग क्यों आते हैं?

जिन लोगों के पेशाब में लंबे समय से झाग आ रहे हैं उन, लोगों को किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रगति गुप्ता की बात जरुर सुननी चाहिए।

Watch Post

उन्होंने वीडियो जारी करके पेशाब में झाग आने का कारण और इसके इलाज के बारे में बताया है। महिला डॉक्टर बता रही हैं कि, Protein Leakage यानी की पेशाब में यूरिन का आना टेंपरेरी और परमानेंट भी होता है। ये सबकुछ शरीर के बेहद महत्वपूर्ण पार्ट किडनी में हुई कुछ गड़बड़ से शुरु होता है। कुछ मामलों में यूरिन से प्रोटीन का निकलना बहुत ही कम समय के लिए होता है। ये बुखार, स्ट्रेस या फिर इंफेक्शन के कारण होता है। ये उन लोगों में भी देखने को मिलता है जो हैवी वर्कआउट करते हैं। वहीं, प्रेग्नेसी के टाइम पर भी ये हो सकता है।

Proteinuria Treatment क्या है?

अगर किसी को एक साल तक यूरिन में झाग आ रहे हैं तो ये किडनी फेलियर की पहली स्टेज मानी जाती है। इस दौरान यूरिन टेस्ट करवाना चाहिए। यूरिन एल्बुमिन टेस्ट से काफी हद तक समस्या का पता चल जाता है। इसके बाद नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसा करने से आने वाले समय में किडनी की गंभीर समस्या से बचा जा सकता है। Proteinuria Treatment से जुड़ी इस वीडियो को Dr. Puru Dhawan नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस पर 94000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और यूजर्स डॉक्टर का धन्यवाद कर रहे हैं।

Exit mobile version