Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘मैं देख सकती हूं’ ! लगभग अंधी हो...

Baba Ramdev Viral Video: ‘मैं देख सकती हूं’ ! लगभग अंधी हो चुकी महिला को बाबा ने दिया नया जीवन, देखें कैसे लौटाई आंखों में रोशनी?

Baba Ramdev Viral Video: आंखों की परेशानी झेल रही महिला की आंखों को बाबा रामदेव के इलाज ने काफी राहत दी है। इसका वीडियो खुद बाबा ने जारी किया है। ये बाबा रामदेव वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: swaamiramdev इंस्टाग्राम Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: दुनिया की आधी आबाधी आंखों की समस्या से जूझ रही है अगर ये बात कहें जो गलत नहीं होगा। क्योंकि आज कल हर आयु वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिन लोगों की आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जा रही है, उन लोगों के लिए योग गुरु Swami Ramdev एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिससे नया जीवन पाया जा सकता है। दरअसल, बाबा रामदेव वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक ऐसी महिला को दिखाया गया है, जिसकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जा रही थी लेकिन, फिर योग गुरु ने ऐसा उपाय बताया जो कि, महिला के लिए नए जीवन से कम नहीं है।

देसी इलाज से कैसे लौटी महिला की आंखों की रोशनी?

आंखों से जुड़ी परेशानियों का हल बताने वाली Baba Ramdev Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर swaamiramdev नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘Eyegrit Gold व अक्षि तर्पण से आँखों की खोई हुई रौशनी कैसे दोबारा पाई विजय रानी सिंगला (NRI, कनाडा) ने ?’ वीडियो में एक महिला की आंखों का बाबा औषधि से इलाज कर रहे हैं। इस दौरान महिला बता रही है कि, वह कंप्यूटर पर काम करती थी, जिसकी वजह है उसकी आंखों की रोशनी जाने लगी। एक समय तो ऐसा आया वह रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रही थी। इस बाद बाबा रामदेव के द्वारा बताई गई दवा से ठीक हुई। वीडियो में बाबा Eyegrit Gold और अक्षि तर्पण जैसी औषिधियों के साथ तमाम देसी दवाओं के बारे में बता रहे हैं। जिनसे राहत पायी जा सकती है।

Baba Ramdev Viral Video में मिला खास इलाज

महिला की आयु 68 साल है। इस उम्र में जिस तरह से औरत की आंखों में दोबारा से रोनी आयी है वो वाकई में चौंकाने वाला है। क्योंकि पीड़िता खुद इसके फायदों के बारे में बता रही है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 2600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, की सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जिसमें वह बाबा के पास आने को बोल रहे हैं। वीडियो में दिख रही महिला जिस तरह से इस इलाज के फायदे बता रही है, उससे आंखों की परेशानी को झेलते लोगों को ये देसी दवा फायदा पहुंचा सकती है।

Exit mobile version