Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ये कर लिया तो लड़कियों को तुरंत मिल...

Baba Ramdev Viral Video: ये कर लिया तो लड़कियों को तुरंत मिल जाएगी Urinary Tract Infection में राहत! बाबा ने बता दिया UTI का सटीक इलाज

Baba Ramdev Viral Video: यूटीआई की समस्या होना बेहद आम है। ये महिलाओं में बहुत अधिक पायी जाती है। ऐसे ही पीड़ितों को बाबा रामदेव ने देसी दवाओं का उपाय बताया है।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: महिलाओं में एक बेहद सामान्य समस्या देखने को मिलती है और वह है Urinary Tract Infection या UTI। ये एक ऐसी परेशानी है जिसमें, पेशाब करने में जलन , बार-बार टॉयलेट आना और पैल्विक में तेज दर्द होने जैसे लक्षण शामिल हैं। यूटीआई की समस्या अधिकतर सेक्स के बाद देखने को मिलती है। वहीं, गंदे स्थान पर टॉयलेट करने से भी बैक्टीरिया इनफेक्शन से भी ये हो जाता है। ऐसी ही महिलाओं और लड़कियों के लिए Swami Ramdev एक अचूक उपाय लेकर आए हैं। इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो में वह कुछ देसी नुस्खे और औषधियों के बारे में बता रहे हैं। जो पीड़ितो को राहत दे सकती हैं।

UTI क्या होता है?

यूटीआई एक सामान्य समस्या है जो कि, महिलाओं और पुरुष में हो जाती है। इसमें पेशाब करने में दिक्कत होती है। वहीं, पेट के निचले हिस्से में दर्द भी होता है।

Baba Ramdev Viral Video में जानें UTI में राहत पाने का अचूक उपाय

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के इलाज के लिए Baba Ramdev Viral Video में बता रहे हैं कि, यूटीआई से जूझ रहे लोगों को कपालभाति, अनुलोम और विलोम करना चाहिए।

Video Credit: Swami Ramdev

वह देसी देवा वृक्कदोषहर क्वाथ को दो-दो चम्मच सेवन करने के लिए बोल रहे है। इसे काड़े के साथ तब तक पकाना है जब, तक की ये आधा ना हो जाए। इसके बाद इसे छानकर पी लेना है। वहीं, सुबह और शाम नीम के पत्तों का रस और पीपल के पत्तों के रस का सेवन करने को भी बोल रहे हैं। इनका सेवन करने से तुरंत लाभ मिलता है। इसके साथ ही वह चंद्रप्रभा वटी का सेवन करने को भी बोल रहे। पीड़ित गोक्षुरादि गुग्गुल भी ले सकते है। इस दौरान किडनी को ठीक करने के लिए और क्रिएटिनिन लेवल को कंट्रोल करने के लिए कापलभाति और अनुलोम-विलोम करना चाहिए। किडनी के मरीजों को भी ये राहत देगा। इन सभी देसी दवाओं का इस्तेमाल करके Urinary Tract Infection में राहत पायी जा सकती है।

Urinary Tract Infection कैसे होता है?

1-जो लोग सफाई को इग्नोर करके सेक्स करते हैं, उनमें ये समस्या हो सकती है।

2-लंबे समय तक पेशाब रोके जाने से UTI हो सकता है।

3-पीरियड के दौरान महिलाओं में ये खतरा बहुत बढ़ जाता है।

4-गर्भनिरोधक दवाओं के बहुत अधिक इस्तेमाल से ये हो जाता है।

5-शुगर रोगियों के साथ अस्वच्छ रहने वालों को UTI बहुत जल्दी होता है।

UTI से कैसे बचें?

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचा जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

1-अधिक से अधिक पानी पिएं।

2-सेक्स के बाद तुरंत प्राइवेट पार्ट की सफाई करें।

3-पीरियड में साफ पैड का इस्तेमाल।

4-प्राइवेट पार्ट की साफ-साफई।

5-साफ-सुथरा अंडर वियर पहनें।

Exit mobile version