Pushkar Singh Dhami Viral Video: जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक खास पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यक्तिगत रूप से इस पहल का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुष्कर सिंह धामी वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री उन चुनिंदा लोगों से टेलिफोनिक वार्ता करते नजर आ रहे हैं जिनके सरकारी काम किन्हीं न किन्हीं कारणों से अटके पड़े थे। सीएम धामी की एक पहल से ही जनता के अटके पड़े काम चुटकियों में निपट गए। ऐसे ही कुछ लाभार्थियों से उत्तराखंड सीएम ने टेलिफोनिक वार्ता की है। Pushkar Singh Dhami Viral Video नाम से सुर्खियां बटोर रहा यह प्रकरण अब देवभूमि से इतर सोशल मीडिया के माध्यम से देश के विभिन्न कोने में वायरल है।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री का खास अंदाज, देखें Pushkar Singh Dhami Viral Video
देवभूमि की जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।
Watch Video
सोशल मीडिया पर पुष्कर सिंह धामी वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण में उत्तराखंड सीएम का खास अंदाज देखा जा सकता है। सीएम धामी खुद ही उन लोगों से बात कर रहे हैं जिनके काम किन्हीं न किन्हीं कारणों से अटके हुए थे। इसमें लक्ष्मी देवी उत्तरकाशी से, जगदंबा प्रसाद नौटियाल रुद्रप्रयाग से और बहादुर सिंह बिष्ट नैनीताल वासी से सीएम धामी की खास टेलिफोनिक वार्ता होते देखी जा सकती है।
यह तीनों उन फरियादियों में एक है जिनके कुछ सरकारी काम अटके पड़े थे। सीएम धामी के एक फोन मात्र से ही तीनों फरियादियों के काम चुटकी में निपट गए। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री ने टेलीफोन वार्ता कर फरियादियों से उनके काम होने या ना होने की तस्दीक की है। इसी प्रकरण से जुड़ा Pushkar Singh Dhami Viral Video अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में सीएम धामी की पहल छाई है और यूजर्स जमकर इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
देवभूमि वासियों की सुविधा का ख्याल रख रहे CM धामी
इस खास पहल का एक और एकमात्र लक्ष्य देवभूमि वासियों की सुविधा का ख्याल रखना है। सीएम धामी ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता जनहित से जुड़े कार्य हैं। इसके लिए उत्तराखंड सरकार कोई कदम उठाने को तैयार है। राज्य की महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों के कल्याण हेतु सरकार पूरी तरह से समर्पित है और Pushkar Singh Dhami Viral Video उसकी एक बानगी मात्र है। इससे इतर भी उत्तराखंड सरकार व सीएम धामी के कई ऐसे प्रयास हैं जिसकी मदद से देवभूमि के लोग तक लाभ पहुंच रहा है।