Wednesday, December 11, 2024
Homeमनोरंजनरात वाले फॉलोवर्स हैं… Sunny Leone के साथ रह कर भी कुछ...

रात वाले फॉलोवर्स हैं… Sunny Leone के साथ रह कर भी कुछ नहीं सीखा, Elvish Yadav ने Bigg Boss 18 की पूर्व कंटेस्टेंट Nyra Banerjee को किया रोस्ट

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 : फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की पूर्व कंटेस्टेंट नायरा बेनर्जी के साथ एक पॉडकास्ट (Elvish Yadav Podhcast With Nyra Banerjee) किया है. जिसमें वह नायरा बेनर्जी से वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) से लेकर बीवी का मटीरियल नहीं हो जैसे तमाम सवाल पूछते हुए नजर आए. इस दौरान नायरा बेनर्जी के चहरे का रंग उतर गया. एल्विश यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्हें उनके फॉलोवर्स को रात वाला बता दिया. इस पॉडकास्ट की अब क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसे देखने और सुनने के बाद लोग सन्न हैं.

Elvish Yadav ने Bigg Boss 18 की पूर्व कंटेस्टेंट Nyra Banerjee से ये क्या पूछ लिया

इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया एल्विश यादव ( Elvish Yadav) और नायरा बेनर्जी (Nyra Banerjee) का पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह (Bigg Boss 18) की पूर्व कंटेस्टेंट से पूछ रहे हैं कि, “6 मिलियन आपके फॉलोवर्स हैं वोट आपको 150 भी नहीं आये..आपके फॉलोवर्स रात वाले हैं.. इस पर नायरा पूछती हैं मतलब.. इस पर एल्विश बोलते हैं कि, आप वाइफ मटीरियल नहीं हैं.. आपके मैनेजर ने रोक दिया बोला आप वन लाइट स्टैंड में बिजी है..सनी लियानी ( Sunny Leone) के साथ आपने इतना भी नहीं सोचा.. इसके साथ वह नशे से लेकर बंगाली जादू जैसी चीजें भी बोल रहे हैं. इस वीडियो को tellysuper.in नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. एक यूजर लिखता है कि, “अब इसकी सड़कछाप ऑडियन्स आती ही होगी इसको बचाने के लिए…” वहीं, एक यूजर लिखता है कि, “जाहिल लगता है ये पूरा सड़का छाप गुंडा.”

Phod-cast With Elvish Yadav में मेहमानों को रोस्ट करेंगे यूट्यूबर

आपको बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Bigg Boss Ott 2 Winner Elvish Yadav) ने ‘फॉडकास्ट विद एल्विश’ (Phod-cast With Elvish Yadav ) नाम के एक पोडकास्ट को शुरु किया है. इसे हर हफ्ते गुरुवार के दिन शाम 5 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो में यूट्यूबर अपने मेहमानों से अजीबों-गरीब सवाल करेंगे. नायरा बेनर्जी से साथ किया गया पॉडकास्ट भी इसी का हिस्सा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories