बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमViral खबरRajasthan Viral Video: गजब का स्कैम! 3 कोचिंग सेंटरों ने एक ही...

Rajasthan Viral Video: गजब का स्कैम! 3 कोचिंग सेंटरों ने एक ही टॉपर की फोटो छाप लूटी वाहावाही, यूजर बोला – ‘एक ही शकल के दुनिया में 7 लोग’

Date:

Related stories

RUHS Counselling 2025: प्रथम राउंड सीट आवंटन रिजल्ट होने वाला है जारी, देखें ताजा अपडेट

RUHS Counselling 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज सीयूईटी...

Rajasthan Viral Video: हम लोग कई बार सुनते ही को कोचिंग सेंटर मनमानी करते है, और कई बार तो पढ़ाई के आड़ में कोचिंग सेंटर स्कैम करते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल NEET UG 2025 में 7वीं रैंक हासिल करने वाले केशव मित्तल का फोटो के साथ तेजी से एक वीडयो वायरल हो रहा है। जहां 3 कोचिंग सेंटर केशव मित्तल का नाम छाप रहे है। मालूम हो कि अभी हाल ही में एनटीए ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी किया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर Rajasthan Viral Video तेजी से फैल रहा है।

3 कोचिंग सेंटरों ने एक ही टॉपर की फोटो छाप लूटी वाहावाही

बता दें कि एक Rajasthan Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राजस्थानी ट्वीट नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसमे एक व्यक्ति वीडियो में अखबार दिखाता है और कहता है कि कोचिंग का नाम है ALLEN केवल आप 7वां नंबर देखों केशव मित्तल एआईआर(7), अब आप पेज को टर्न करें अब आता है MOTION और फिर से वहीं केशव मित्तल एआईआर(7),

ये तो कल का था, आज का देखते है ये Narayana ने निकाल है 18 जून को”, दरअसल इस वायरल वीडियो में व्यक्ति ये कहना चाह रहा है कि कैसे एक ही स्टूडेंट्स का नाम प्रचार करके 3 अलग-अलग कोचिंग सेंटर उसे प्रकाशित कर रहे है। जिसके बाद कोचिंग संस्थानों पर की तरह के सवाल खड़े हो रहे है, क्योंकि ये तीनों ही काफी प्रसद्धि कोचिंग है।

Rajasthan Viral Video पर यूजर्स जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया

बताते चले के इस Rajasthan Viral Video के तेजी से फैलने के बाद एक यूजर ने लिखा कि

“आपको को ये नहीं पता कि एक ही शकल के दुनिया में 7 लोग होते हैं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“केशव सबका हैं, अभी तो सिर्फ़ तीन टीशर्ट पहने हैं अभी कोई ओर कोचिंग वाला टीशर्ट पहनाने आएगा तो केशव वो भी पहन लेगा बड़ा दयालु बंदा है किसी को मना नहीं कर सकता है”। एक और यूजर ने लिखा कि “भाई ने डॉक्टर बनने से पहले ही कोचिंग वालों से ऑपरेशन चार्ज कर दिया, 10लाख पर कोचिंग का मान के चलो”। हालांकि कई यूजर इसकी जांच की मांग भी कर रहे है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे।

Latest stories