Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'निर्वासित लोगों के साथ दुर्व्यवहार..; अमेरिका से Illegal Indian Immigrants की वापसी...

‘निर्वासित लोगों के साथ दुर्व्यवहार..; अमेरिका से Illegal Indian Immigrants की वापसी पर विदेश मंत्री S Jaishankar की दो टूक; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

S Jaishankar: अमेरिका से 104 अप्रवासी भारतीयों की वापसी के बाद विपक्ष लगातार केंद्र पर इस मामले में जवाब मांग रही थी। वहीं अब विदेश मंत्री S Jaishankar ने राज्यसभा ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा। गौरतलब है कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरने की कोशिश कर रहा है।

विदेश मंत्री S Jaishankar की अमेरिका को दो टूक

अप्रवासी भारतीयों की वतन वापसी में कई फोटो ऐसी वायरल हो रही, थी जिनके पैर और हाथों को हथकड़ी से बांध रखा है। इसी बीच राज्यसभा में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि हम जानते हैं कि कल 104 लोग वापस आये। हम ही हैं जिन्होंने उनकी राष्ट्रीयता का सत्यापन किया है। यह नहीं समझना चाहिए कि यह कोई नया मुद्दा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो पहले भी होता रहा है।

निर्वासित से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो

राज्यसभा में अपने संबोधिन के दौरान S Jaishankar ने आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं कि निर्वासित लोगों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आप्रवासन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए। निर्वासित लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​एजेंटों और ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवश्यक, निवारक और अनुकरणीय कार्रवाई करेंगी।”

Latest stories